img-fluid

श्रीलंका को भारत की मदद, राहत सामग्री लेकर कोलंबो में उतरा वायुसेना का विमान

November 29, 2025

डेस्क: भारत (India) का पड़ोसी देश श्रीलंका (Sri Lanka) प्राकृतिक आपदा (Natural Disaster) की मार झेल रहा है. यहां बारिश और बाढ़ की वजह से लोगों को काफी मुश्किलें उठानी पड़ रही हैं. पड़ोसी देश की इस मुश्किल घड़ी में मदद के लिए भारतीय वायुसेना (Air Force) का C-130J विमान लगभग 12 टन राहत सामग्री लेकर आज श्रीलंका के कोलंबो में उतरा. यह सामान ऑपरेशन सागर बंधु के तहत भेजा गया है. विमान में खाने-पीने का सामान, दवाइयां और जरूरी राहत सामग्री शामिल है. कोलंबो एयरपोर्ट पर भारतीय टीम ने यह मदद श्रीलंकाई अधिकारियों को सौंप दी.


डिज़ास्टर मैनेजमेंट अधिकारियों के मुताबिक यहां पर खराब मौसम की वजह से 12,313 परिवारों के 43,991 लोग प्रभावित हुए हैं. खराब मौसम और भूस्खलन की वजह से यहां पर 56 लोगों की मौत हो चुकी है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि ऑपरेशन सागर बंधु शुरू हो गया है. INS विक्रांत और INS उदयगिरी ने कोलंबो में राहत सामग्री सौंपी. आगे की कार्रवाई चल रही है. विदेश मंत्री ने कहा कि इंडियन एयर फ़ोर्स का C-130 J प्लेन लगभग 12 टन मानवीय मदद लेकर कोलंबो पहुंचा. इसमें टेंट, तिरपाल, कंबल, हाइजीन किट और खाने के लिए तैयार खाने की चीज़ें शामिल हैं.

Share:

  • ICC टूर्नामेंट के दौरान महिला को धक्का मारकर फोन चुराने वाले क्रिकेटर को 3 साल की जेल

    Sat Nov 29 , 2025
    स्टेट्स ऑफ जर्सी। पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) के एक इंटरनेशनल क्रिकेटर (International Cricketer) को जर्सी आइलैंड (Jersey Island) पर डकैती का दोषी पाए जाने पर तीन साल की जेल की सजा सुनाई गई है। एक रिपोर्ट के अनुसार पापुआ न्यू गिनी के 30 साल के विकेटकीपर किपलिन डोरिगा (Kiplin Doriga), जो इस साल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved