img-fluid

अरब सागर में भारतीय तटरक्षक बल ने की घुसपैठ नाकाम, पाकिस्तानी नाव सहित 9 नागरिक पकड़ाए

January 16, 2026

नई दिल्‍ली । भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) ने गुजरात तट (Gujarat coast) के पास एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। अरब सागर में IMBL के निकट भारतीय जल क्षेत्र में घुसी पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नाव ‘अल-मदीना’ (Pakistani fishing boat) को रोका गया। भागने की कोशिश नाकाम रही और अब 9 पाकिस्तानी नागरिकों से गहन पूछताछ के लिए नाव को पोरबंदर लाया जा रहा है।


  • गुजरात रक्षा विभाग के पीआरओ विंग कमांडर अभिषेक कुमार तिवारी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर बताया कि 14 जनवरी 2026 को अरब सागर में गश्त के दौरान भारतीय तटरक्षक बल के एक जहाज ने तेज और सटीक कार्रवाई में अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा के निकट भारतीय जल क्षेत्र में एक पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नाव को देखा।

    चुनौती देने पर नाव पाकिस्तानी सीमा की ओर भागने की कोशिश कर रही थी, लेकिन आईसीजी के जहाज ने इसे भारतीय जल क्षेत्र में ही रोक लिया और चढ़कर तलाशी ली। नाव का नाम अल-मदीना बताया गया है, जिसमें कुल नौ पाकिस्तानी नागरिक मौजूद पाए गए।

    पोस्ट के अनुसार, नौका को आईसीजी के जहाज से बांधकर पोरबंदर ले जाया जा रहा है, जहां संबंधित एजेंसियां चालक दल से गहन जांच और संयुक्त पूछताछ करेंगी। इस सफल अभियान से भारतीय तटरक्षक बल की समुद्री सीमाओं की निरंतर सतर्क निगरानी और देश के समुद्री क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने की अटूट प्रतिबद्धता एक बार फिर साबित हुई है।

    Share:

  • दिल्ली हाई कोर्ट में केवल 3 वकील बने जज, बार एसोसिएशन ने CJI सूर्यकांत के सामने जताई चिंता, जाने क्‍या मिला जवाब?

    Fri Jan 16 , 2026
    नई दिल्‍ली । दिल्ली हाई कोर्ट बार एसोसिएशन (DHCBA) द्वारा चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) सूर्यकांत (CJI Suryakant) के सम्मान में आयोजित एक अभिनंदन समारोह में न्यायपालिका और बार के बीच के असंतुलन का मुद्दा गरमाया रहा। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एन. हरिहरन (N. Hariharan) ने आंकड़ों का हवाला देते हुए न्यायाधीशों (Judges) की नियुक्ति […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved