• img-fluid

    एशिया की दूसरी सबसे खराब करेंसी बना भारत का रुपया, जानें नंबर 1 पर कौन?

  • September 08, 2024

    नई दिल्ली। भारतीय करेंसी (Indian Currency) रुपये (Rupee) के भाव में लगातार गिरावट आ रही है. कमजोर होते रुपये के नाम एक खराब (worst) रिकॉर्ड (Record) भी दर्ज हो गया है. पिछले महीने के दौरान रुपये का नाम एशिया की सबसे खराब करेंसी की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आया है.

    सबसे खराब करेंसी बना बांग्लादेश का टका
    बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार, अगस्त महीने में डॉलर के मुकाबले एशिया की ज्यादातर करेंसी मजबूत हुई. सिर्फ भारतीय रुपये और बांग्लादेशी टका ही ऐसी दो करेंसी रही, जिसके भाव में डॉलर के मुकाबले गिरावट आई. टका 1.58 फीसदी की गिरावट के साथ अगस्त में एशिया की सबसे खराब करेंसी बना. उसके बाद 0.17 फीसदी गिरकर रुपया दूसरे नंबर पर रहा.


    ऐतिहासिक निचले स्तर पर रुपया
    भारतीय रुपया अभी डॉलर के मुकाबले ऑल टाइम लो लेवल के पास आया हुआ है. पिछले सप्ताह के दौरान रुपया डॉलर के मुकाबले 84 से भी नीचे तक गिरा. अगस्त महीने के बाद सितंबर में भी रुपये में गिरावट जारी है. इस महीने भारतीय करेंसी अब तक 0.13 फीसदी कमजोर हो चुकी है. इस पूरे वित्त वर्ष में यानी अप्रैल से अभी तक रुपया 0.6 फीसदी कमजोर हुआ है.

    पिछले साल बढ़िया था रुपये का हाल
    पिछले वित्त वर्ष में रुपये ने अच्छा परफॉर्म किया था और एशिया की तीसरी सबसे स्थिर व मजबूत करेंसी बनने में कामयाब रहा था. पिछले वित्त वर्ष के दौरान एशिया में भारतीय रुपये से बेहतर सिर्फ हांगकांग डॉलर और सिंगापुर डॉलर का परफॉर्मेंस रहा था. वित्त वर्ष 2023-24 में रुपया 1.5 फीसदी नीचे आया था. हालांकि उससे पहले वित्त वर्ष 2022-23 में रुपये में 7.8 फीसदी की भारी गिरावट आई थी.

    ये हैं एशिया की सबसे मजबूत करेंसी
    पिछले महीने की बात करें तो एशियाई करेंसी में सबसे बेहतर स्थिति ताईवान डॉलर की रही, जो डॉलर के मुकाबले पूरे महीने में 2.72 फीसदी मजबूत हुआ. दक्षिण कोरिया का वॉन 2.47 फीसदी की मजबूती के साथ अगस्त में एशिया की दूसरी सबसे अच्छी करेंसी बना. जापान का येन 2.61 फीसदी की तेजी के साथ तीसरे और वियतनाम का डोंग 1.56 फीसदी की मजबूती के साथ चौथे पायदान पर रहा.

    Share:

    महिला सुरक्षा पर बहा रहे घड़ियाली आंसू, किशन रेड्डी ने राहुल गांधी पर उठाए सवाल

    Sun Sep 8 , 2024
    डेस्क: राहुल गांधी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था कि उज्जैन और सिद्धार्थनगर में महिलाओं के साथ हुई बर्बरता मानवता पर कलंक है. इसके साथ ही उन्होंने महिलाओं के खिलाफ लगातार बढ़ते अपराध को चिंता का विषय बताते हुए सरकार पर भी हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि केंद्रित सरकारों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved