
देसी पिस्टलों के साथ फिर पकड़ा क्राइम ब्रांच ने 4 बदमाशों को
इंदौर। खरगोन, बड़वानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में अवैध रूप से हथियार बनाने वाले सिकलीगरों के तार इंदौरी बदमाशों से जुड़े होने की बात फिर सामने आई है। कल क्राइम ब्रांच की टीम ने ऐसे 4 हथियारों के सौदागरों को पकडक़र उनके कब्जे से पिस्टलें जब्त की हैं, जो यह सिकलीगरों से लेकर बेचते थे।
क्राइम ब्रांच के एएसपी गुरुप्रसाद पाराशर ने बताया कि खबर मिली थी कि राजकुमार मिल सब्जी मंडी के पास कुछ बदमाश हथियारों का सौदा कर रहे हैं। इस पर टीम ने घेराबंदी कर 2 बदमाशों फिरोज गांधी नगर के राहुल पिता सुनील राजगुरु तथा उसके साथी दीपक पिता कमलेश वर्मा को पकड़ा और उनके कब्जे से 2 पिस्टल जब्त की। पूछताछ में इन्होंने बताया कि खरगोन से लाकर पिस्टल सप्लाई करते थे। उधर क्राइम ब्रांच की टीम ने किशनगंज क्षेत्र से 2 बदमाशों अजय पिता विक्रम सोलंकी निवासी बडऩगर तथा सागर पिता बलराम गेहलोत निवासी एमआईजी कॉलोनी इंदौर को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 2 पिस्टल तथा कुछ जिंदा कारतूस जब्त किए। आरोपी भी काफी समय से हथियार की सौदागरी में लगे हुए थे। उनसे कुछ और जानकारी मिलने की संभावना है। फिलहाल पुलिस ने इन हथियारों के सौदागरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। इनके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस नेटवर्क का पता लगा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved