खेल

वरिष्ठ राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष बने चेतन शर्मा

अहमदाबाद। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने पांच सदस्यीय अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति का चयन किया है। पांच सदस्यीय चयन समिति में चेतन शर्मा, अबे कुरुविला,सुनील जोशी,हरविंदर सिंह और देबाशीष मोहंती शामिल हैं। 

मदन लाल, रुद्र प्रताप सिंह और सुलक्षणा नाइक की सलाहकार समिति ने बीसीसीआई की यहां 89वीं सालाना आम बैठक के मौके पर नयी समिति का गठन किया गया। 

समिति ने वरिष्ठता के आधार पर पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज चेतन शर्मा को वरिष्ठ राष्ट्रीय चयन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है।

चेतन शर्मा ने 11 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में 23 टेस्ट और 65 एकदिनी में देश का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने 1987 विश्व कप में हैट्रिक भी ली है। शर्मा ने 16 साल की उम्र में हरियाणा के लिये प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलना शुरू किया।

उन्होंने 18 वर्ष की उम्र में टेस्ट पदार्पण किया जिससे एक साल पहले उन्होंने दिसंबर 1983 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना एकदिनी आगाज किया था।

Share:

Next Post

मेलबर्न टेस्ट : भारतीय टीम पर वापसी का दबाव

Fri Dec 25 , 2020
नई दिल्ली। एडिलेड में खेले गए डे-नाईट टेस्ट मैच में 8 विकेट से मिली करारी शिकस्त के बाद भारतीय टीम शनिवार को मेलबर्न में खेले जाने वाले चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी। पहले टेस्ट में 36 रन पर ऑलआउट हो जाना फिर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का […]