img-fluid

INDORE : 51 दिनों बाद डेढ़ सौ पार हुए कोरोना के मरीज

February 28, 2021

 

आरटीपीसीआर सैम्पलों की संख्या बढऩे से मरीजों की संख्या भी बढ़ी
इंदौर। शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों (Corona patient) की संख्या आज डेढ़ सौ पार कर गई और कल रात आई जांच रिपोर्ट में 165 मरीज पॉजिटिव आए हैं। इनमें से 65 मरीज ऐसे हैं, जो फिर पॉजिटिव (positive) आए हैं।


कुल 51 दिनों बाद कोरोना मरीजों की संख्या में उछाल आया है। हालंाकि पिछले कई दिनों से मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। कल रात डेढ़ सौ सैम्पल कोरोना पॉजिटिव (positive) पाए गए हैं। 51 दिन पहले 6 जनवरी को 190 मरीज आए थे। उसके बाद प्रतिदिन 150 से कम मरीज ही निकल रहे थे। अब इनकी संख्या बढऩे लगी है। स्वास्थ्य विभाग (health department) ने भी सैम्पल की संख्या बढ़ा दी है और इनमें आरटीपीसीआर ( rtpcr) सैम्पल ज्यादा लिए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि एंटीजन टेस्ट (antigen test) की किट नहीं होने से टेस्टिंग कम हो रही है। चिंता की एक बात यह भी है कि अस्पताल में भर्ती 46 मरीजों की सैम्पल रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव आई है। यानी इलाज होने के बाद भी उन्हें कोरोना से निजात नहीं मिल पाई है। अस्पताल में कल 853 मरीज भर्ती थे, जिनकी संख्या आज बढक़र 954 तक पहुंच गई है। राहत की बात है कि पिछले 4 दिनों से कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई।

Share:

  • इंदौर के जू में आएंगे अमेजान और मकाऊ तोते

    Sun Feb 28 , 2021
    अभी सिर्फ दो मकाऊ तोते ही हैं, छह और आएंगे, गोल्डन फ्रिजंट अफ्रीकन ग्रे पैरेट के साथ-साथ कई नए परिंदों की आमद भी होगी इंदौर। कुछ महीनों पहले जू ( zoo) में शुरू हुए पक्षी विहार (Bird sanctuary)  में अब तक 350 से ज्यादा विदेशी परिंदें हैं और नए मेहमानों को लाने की तैयारियां चल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved