
इंदौर। कुछ व्यापारी (Trader) रात को राजेंद्र नगर क्षेत्र (Rajendra Nagar Area) में जुआ खेलते और शराब पार्टी ( Liquor Party)करते पकड़ाए है। इनके पास से करीब एक लाख की नकदी भी मिली है।
राजेंद्र नगर (Rajendra Nagar )टीआई (TI) अमृता सोलंकी (Amrita Solanki) ने बताया कि ट्रेजर टाउन में एक फ्लैट में दबिश दी तो मौके पर सिंधी कॉलोनी और उसके आसपास व्यापार करने वाले दौलत लखानी निवासी ट्रेजर टाउनशिप, (Township) ललित निवासी साधु वासवानी नगर, विमल पंजाबी निवासी पाश्वनाथ कॉलोनी, निर्मल, रवि ठाकुर निवासी विदुर नगर, रूपचंद माखिजा और विजय कुमार मतलानी निवासी वीरसावरकर नगर को पकड़ा। इनके पास से करीब एक लाख की नकदी और ताश के पत्ते मिले। ये सभी शराब (Liquor)की पार्टी भी कर रहे थे। मौके पर जैसे ही थाना प्रभारी अमृता सोलंकी (Amrita Solanki) ने दबिश दी तो सभी जुआरी चौक गए। टीआई (TI)ने कहां कि जो जहां बैठे वहीं बैठे रहो। इसके बाद कार्रवाई कर दी। ज्यादातर व्यापारी के बारे में यह जानकारी लग रही है कि ये राजनीतिक से भी जुड़ेे है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ जुआं एक्ट के तहत कार्रवाई करने की बात कह रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved