बड़ी खबर

आज फिर बढ़े कोरोना के नए मामले, बीते 24 घंटे में 42982 मरीज, 533 लोगों की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों की संख्या में लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 42,982 नए मामले सामने आए हैं और 41,726 संक्रमितों ने इस बीमारी को मात दी है। वहीं, 533 लोगों की जान चली गई।  देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 4,11,076 हो गई है, जिनका इलाज चल रहा है।

आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को कोविड-19 के लिए 16,64,030 नमूनों की जांच की गई। इसके साथ ही अब तक इस संक्रमण का पता लगाने के लिए जांच किए गए नमूनों की संख्या 47,48,93,363 हो गई है। दैनिक संक्रमण दर 2.58 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 2.37 प्रतिशत दर्ज की गई। इस बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 3,09,74,748 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है।

मंत्रालय ने बताया कि देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 48.93 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।


देश के आधे से ज्यादा कोरोना संक्रमित केरल में  
केरल में बीते 24 घंटे में कोविड के 22,414 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 34 लाख 71 हजार 563 हो गई। वहीं 108 लोगों की मौत के बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 17,211 हो गई।  

देश में अब तक कोरोना के तीन करोड़ से अधिक मामले 
महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 3 करोड़ 18 लाख 12 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से अब तक 4,26,290 लोगों की मौत हो चुकी है। राहत की  बात ये है कि 3 करोड़ 9 लाख 74 हजार लोग ठीक भी हुए हैं।

बंगलूरू में 16 अगस्त तक के लिए बढ़ा नाइट कर्फ्यू 
बंगलूरू में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं। शहर में बुधवार से 16 अगस्त तक फिर नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। यह रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक लागू रहेगा। समाचार एजेंसी एएनआई ने यह खबर दी है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 42,982 नए मामले सामने आए हैं और 41,726 संक्रमितों ने इस बीमारी को मात दी है।

Share:

Next Post

अग्निबाण इम्पैक्ट : संस्थाओं की जमीनें प्रशासन के नियंत्रण में रहेंगी

Thu Aug 5 , 2021
बायपास की योजना टीपीएस-6 में किए खुलासे का असर… कलेक्टर ने बदलवाया प्राधिकरण बोर्ड संकल्प भी… संस्थाओं की जांच भी करवाई शुरू इंदौर।  बायपास (Bypass) की योजना टीपीएस-6 (Scheme TPS-6) में शामिल 150 से अधिक निजी जमीनों को छोडऩे का खुलासा अग्निाबण ने किया, जिसमें उन गृह निर्माण संस्थाओं का भांडाफोड़ भी किया जो भगोड़े […]