img-fluid

इंदौर: पार्टी मनाकर लौट रहे युवक को घेरकर मौत के घाट उतारा

October 09, 2025

देरा रात स्कीम नंबर 54 में शराब दुकान के पास विवाद, चार आरोपियों में से एक को लिया हिरासत में

इंदौर। रात को विजय नगर (Vijay Nagar) इलाके में एक अवैध शराब अहाते (illegal liquor dens) से पार्टी मनाकर लौट रहे युवक (young man) को उसके ही चार परिचितों ने घेर लिया और उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हमले में चार युवकों का हाथ था। एक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया व तीन की तलाश जारी है। विवाद की वजह एक दिन पहले हुआ विवाद बताया जा रहा है।


विजय नगर पुलिस ने बताया कि 20 साल के पार्थ पिता भानुप्रताप निवासी सुंदर नगर की हत्या हुई है। पार्थ के दोस्त चिराग की कल जन्मदिन की पार्टी स्कीम नंबर 54 की शराब दुकान के पास चल रहे अवैध अहाते में थी। पार्टी के बाद पार्थ जैसे ही अहाते से बाहर निकला तो उसके साथ चार लडक़ों ने जमकर मारपीट की। उनमें से एक युवक ने चाकू निकालकर पार्थ पर हमला कर दिया और सभी मौके से भाग गए। पार्थ काफी देर तक खून से लथपथ पड़ा रहा। बाद में उसे उसके दोस्तों ने देखा और फिर बाइक से इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई। उधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पार्थ के दोस्तों से पूछताछ की, जिसमें सामने आया कि करीब चार दिन पहले वह दोस्तों के साथ सांवरिया सेठ गया था। परसों सुबह ही वह लौटा था। कल दिन में वह दोस्तों के साथ बाहर भी गया था और दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। तब से दोस्त उस पर घात लगाकर बैठे थे और कल मौका पाते ही उस पर हमला कर दिया। पार्थ के साथ मारपीट करने का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ लगा है। इसी आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान की और एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ जारी है। पार्थ के बारे में बताया जा रहा है कि वह छुटपुट काम करता था। वह परिवार का छोटा बेटा था। उसका एक भाई और बहन है। उसके पिता भानूप्रताप ड्राइवरी करते हैं।

Share:

  • इंदौर: जीवनसाथी महिला की बांह में डिवाइस लगवाइए और तीन साल तक अनचाहे गर्भ से निजात पाइए

    Thu Oct 9 , 2025
    न गर्भ निरोधक गोली खाने की झंझट न ही प्रोटेक्शन कवर की जरूरत इंदौर। प्रदीप मिश्रा गर्भ निरोधक (contraceptives) सम्बन्धित नई तकनीक के इस्तेमाल से महिलाओं (women) और पुरुषों (Man) को बड़ी राहत मिलने जा रही है। इस मेडिकल तकनीक (medical technology) के इस्तेमाल से महिलाओं को 36 महीने तक अनचाहे गर्भ से निजात मिल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved