img-fluid

इंदौर : ब्रह्म मुहूर्त में गूंजे घंटे-घडिय़ाल,श्रीहरि को जगाया

November 01, 2025

श्री विष्णु का 118 दिनों का शयनकाल आज पूरा हुआ

इंदौर । आज देवउठनी एकादशी (Devuthani Ekadashi) पर चार माह से योग निद्रा (Yoga Nidra) पर गए जगत के पालनकर्ता श्रीहरि विष्णु (Srihari Vishnu) का शयनकाल (bedtime) पूरा हुआ। शहर के मंदिरों में आज ब्रह्म मुहूर्त (Brahma Muhurta) में घंटे -घडिय़ाल गूंज उठे और देवताओं को जगाया गया।



इस मौके पर शहर के मंदिरों, मठों और अन्य आराधना स्थलों पर अभिषेक-अनुष्ठान आयोजित कर प्रतिमाओं का आकर्षक शृंगार कर नवीन वस्त्र पहनाए गए। मंदिरों में आज सायंकाल तुलसी-शालिग्राम विवाह उत्सव मनाया जाएगा। वहीं वैष्णव मतानुसार कल देवउठनी एकादशी मनाई जाएगी। पंडितों के अनुसार आज सुबह 9.11 बजे से एकादशी तिथि शुरू होगी, जो दूसरे दिन 2 नवंबर को सुबह 7.31 बजे तक रहेगी। तुलसी विवाह के लिए गोधूलि बेला में आज ग्यारस तिथि रहेगी। कल सायंकाल से पूर्व ही ग्यारस तिथि का समापन हो जाएगा। आज घर-घर में गन्ने का मंडप सजाकर मां तुलसी के साथ भगवान विष्णु का विधि-विधान के साथ विवाह कराया जाएगा। सायंकाल फिर एक बार दीपों की रोशनी से घर-आंगन दमक उठेंगे। श्री गेंदेश्वर द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर परदेशीपुरा में आज देवउठनी एकादशी पर ब्रह्म मुहूर्त में शंख, ढोल, मंजीरे और ताशे बजाकर मंत्रोच्चार के साथ भगवान को शयनकाल से जगाया गया। शाम को बैंडबाजे और ढोल, नगाड़ों के साथ तांडव आरती होगी। मंदिर परिसर में तुलसीजी और शालिग्राम का विवाह उत्सव मनेगा। रंगबिरंगी आतिशबाजी की जाएगी। श्री श्रीविद्याधाम में महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के सान्निध्य में आज गोधूलि बेला में तुलसी-शालिग्राम विवाह का आयोजन होगा। आश्रम परिवार के सुरेश शाहरा, पं. दिनेश शर्मा एवं राजेंद्र महाजन ने बताया कि तुलसी-शालिग्राम का दूल्हा-दुल्हन के रूप में शृंगार किया जाएगा। बरात भी धूमधाम से निकलेगी।

अग्रवाल समाज में तुलसी विवाह की धूमधाम, आज बाना निकलेगा
अग्रवाल समाज के तत्वावधान में तुलसी विवाहोत्सव का दो दिनी आयोजन गणेश पूजन, हल्दी, सांकड़ी राखी एवं मेहंदी उत्सव के साथ शुरू हुआ। यजमान निकिता अंकुर अग्रवाल के साथ मेहंदी की रस्म की। अरविंद बागड़ी ने बताया कि वरुण विक्ट्री परिसर में आज देव प्रबोधिनी एकादशी पर तुलसी विवाहोत्सव पर दोपहर 3 बजे वर निकासी का बाना पूजा पीयूष सिंघल के निवास से प्रारंभ होकर पद्मा राजेंद्र गुप्ता के यहां पहुंचेगा। बरात एवं बाने का जगह-जगह स्वागत भी रखा गया है। शाम को गोधूलि बेला में सात फेरे के पूर्व शाम 4 बजे सामेला होगा।

Share:

  • इंदौर: शराब के नशे में कॉलेज बस का चालक लहराकर चला रहा था बस, कार्रवाई

    Sat Nov 1 , 2025
    मुंह में ब्रिथ एनालाइजर लगाकर चेक किया तो नशे में निकला ड्राइवर इंदौर। एक निजी कॉलेज बस (College bus) का चालक (driver) शराब (Liquor) के नशे में बस को लहराकर चला रहा था। बस में स्कूल के बच्चे भी सवार थे। जब लोगों ने उसे इस तरह बस चलाते हुए देखा तो पुलिस को सूचना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved