
मुंह में ब्रिथ एनालाइजर लगाकर चेक किया तो नशे में निकला ड्राइवर
इंदौर। एक निजी कॉलेज बस (College bus) का चालक (driver) शराब (Liquor) के नशे में बस को लहराकर चला रहा था। बस में स्कूल के बच्चे भी सवार थे। जब लोगों ने उसे इस तरह बस चलाते हुए देखा तो पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस (Police) ने उस पर कार्रवाई की।
कारो की भिड़ंत में टाइल्स कारोबारी के बेटे की मौत
इंदौर। हातोद क्षेत्र में दो कारों की भिडं़त में एक टाइल्स कारोबारी के बेटे की मौत हो गई। 24 साल के अभिषेक पिता दिलीप निवासी भांगिया के शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। वह साथी पवन के साथ यशवंत सागर से लौट रहा था, तब हातोद के पास एक कार वाले ने दोनों की कार को टक्कर मार दी। हादसे में अभिषेक की मौत हो गई, जबकि पवन को भी चोटें आईं।
बस मुड़ी तो दरवाजे पर खड़ा क्लीनर गिरा, पहिए में आने से मौत
इंदौर से सनावद के लिए निकली बस के क्लीनर की उसी बस के पहिए में आने से मौत हो गई। बस रफ्तार में थी और जैसे ही मोड़ पर मुड़ी तो क्लीनर चलती बस से गिर गया।
सिमरोल पुलिस ने बताया कि घटना चोरल की है। मां शारदा ट्रेवल्स की बस कल शाम इंदौर से सनावद के लिए निकली थी। बस जैसे ही चोरल पहुंची और मोड़ में मुडऩे लगी तो बस के दरवाजे के पास लगे एंगल को पकडक़र खड़े क्लीनर 19 वर्षीय अभय पिता दिनेश निवासी ग्राम छैगांव खंडवा का हाथ एंगल से छूटा और वह सडक़ पर गिर गया। इसके बाद उस पर से बस का पहिया गुजर गया और उसकी मौत हो गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved