img-fluid

8वीं में इंदौर संभाग को पहली रैंक

May 14, 2022

असफल हुए छात्रों की परीक्षा जुलाई के प्रथम सप्ताह में
इन्दौर। प्रदेश के शासकीय विद्यालयों (Government Schools) की कक्षा 5वीं और 8वीं कक्षा के विद्यार्थियों के वार्षिक मूल्यांकन (Annual Evaluation)  का परिणाम शुक्रवार को ऑनलाइन (Online) घोषित किया गया, जिसमें इंदौर संभाग (Indore Division) ने 8वीं कक्षा में पहली रैंक हासिल की। अनुत्तीर्ण होने वाले छात्रों के लिए जुलाई के प्रथम सप्ताह में पूरक परीक्षा आयोजित की जाएगी।
राज्य शिक्षा केंद्र (State Education Center) द्वारा जारी किए गए इन परीक्षा परिणाम (Exam Result) में इंदौर जिले में कक्षा 5वीं में 93.18 और कक्षा 8वीं में 93.93 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हो गए। जिला परियोजना समन्यवक अक्षय सिंह राठौर ने बताया कि इंदौर संभाग कक्षा 8वीं में पहली रैंक पर आया है, वहीं जिले में चौथी रैंक प्राप्त हुई है। कक्षा 5वीं में इंदौर संभाग को चौथी व जिले में 15वीं रैंक लगी है। केंद्र ने मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है। अब छात्रों को मार्कशीट (Marksheet) 20 मई तक प्राप्त होगी। प्रदेशभर में जहां इन दोनों कक्षाओं में 17 लाख से ज्यादा छात्र बैठे थे तो इंदौर जिले में लगभग 28 हजार छात्र बैठे थे।


फेल हुए छात्रों की परीक्षा जुलाई में
पांचवीं और आठवीं की वार्षिक परीक्षा परिणाम में जो छात्र फेल हो गए है, उनके लिए पूरक परीक्षा जुलाई के प्रथम सप्ताह में आयोजित की जाएगी। इसके लिए फार्म जून माह में भरवाएं जाएंगे।


खराब रिजल्ट पर नहीं होगी कार्रवाई
कोरोना काल (Corona Period) के दो साल बाद कक्षा 5वीं और 8वीं की परीक्षाएं हुई, जिसमें अधिकांश छात्र पास हो गए, लेकिन जो बच्चे फेल हुए और जिन स्कूलों का रिजल्ट खराब रहा, उन स्कूलों पर कोई कार्रवाई नहीं होगी। न ही शिक्षकों पर कोई कार्रवाई की जाएगी।

Share:

  • 67 साल की महिला की खौफनाक हत्या; पुलिस को इस हालत में मिली लाश, आरोपी फरार

    Sat May 14 , 2022
    जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार को दिनदहाड़े 67 वर्षीय बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई. घटना का पता उस वक्त चला जब घर के आसपास रहने वाले स्थानीय लोगों को बदबू आनी शुरू हुई. उसके बाद पड़ोसियों ने संदेह होने पर सदर थाना पुलिस को सूचना दी. यह वारदात बनीपार्क […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved