img-fluid

इंदौर: 200 करोड़ का खेल, पेनड्राइव, बैलेंस शीट सहित कई दस्तावेज EOW ने किए जब्त, दिनभर चली कार्रवाई

November 15, 2025

इंदौर। 200 करोड़ (Rs 200 crore) से अधिक के घोटाले (scams) में दर्ज हुई एफआईआर (FIR) के बाद कल इंदौर (Indore) आई ईओडब्ल्यू (EOW) की टीम ने कनाडिय़ा रोड स्थित सेवाकुंज अस्पताल में आस्था फाउंडेशन फार एजुकेशन सोसायटी के दफ्तर में दिनभर पड़ताल कर कागजात जब्त किए।



संस्था के पूर्व चेयरमैन अनिल संघवी की शिकायत पर जयनारायण चौकसे, अनुपम चौकसे, धर्मेंद्र गुप्ता, श्वेता चौकसे, पूनम, पूजाश्री और आशीष जायसवाल के खिलाफ भोपाल ईओडब्ल्यूू में केस दर्ज हुआ था। वित्तीय अनियमितताएं करने के मामले में ईओडब्ल्यू ने कार्रवाई की थी। ईओडब्ल्यू के डीएसपी पंकज गौतम ने बताया कि कल की जांच में टीम ने संस्था से हार्ड डिस्क, पेनड्राइव, बैलेंस सीट सहित अन्य लेन-देन से संबंधित दस्तावेज जब्त किए हैं। इस दौरान कवरेज करने पहुंची मीडिया से अस्पताल में मौजूद गार्ड और बाउंसरों ने विवाद भी किया और उन्हें अंदर जाने नहीं दिया। जब्त दस्तावेजों की ईओडब्ल्यू जांच करेगी। इससे पहले संस्था के पूर्व चेयरमेन अनिल संघवी ने आरोप लगाया था कि संस्था में बड़े पैमाने पर गड़बडिय़ां हुई हैं। संस्था के नाम से लिए गए करोड़ों के बैंक लोन का भी उपयोग नियम अनुसार नहीं करते हुए अन्य जगह किया गया है।

Share:

  • इन्दौर में 7 रातों बाद पारा बढक़र 10 डिग्री के करीब पहुंचा

    Sat Nov 15 , 2025
    तीव्र शीतलहर से निकलकर शीतलहर में पहुंचा शहर, दिन के तापमान में भी आई बढ़त इंदौर। शहर (Indore) में लगातार सात रातों तक 7 से 8 डिग्री (degrees) के बीच रहने के बाद कल रात (nights) पारा बढक़र 10 डिग्री के करीब पहुंचा। तापमान (Temperature) में बढ़त के कारण ठंड (Cold) में भी कमी आई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved