
इंदौर। सांवेर में नकली नोट (fake note) के साथ जो तीन युवक (youth) पकड़ाए थे, उस मामले में खुलासा हुआ है कि ये नोट (note) बाने में रिश्तेदारों (relatives) ने दिए थे।
सांवेर पुलिस (Police) ने बताया कि क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराने गए कृष्णपाल नामक दो युवकों सहित विमल ठाकुर ने पंपकर्मी से पेट्रोल भराने के बाद 2 हजार के नकली नोट (fake note) दिए। पेट्रोल पंपकर्मी ने इसकी सूचना मालिक को दी और फिर तीनों को पकडक़र पुलिस (Police) को सौंपा गया। तीनों से पूछताछ हुई तो बताया कि उनके घर बीते दिनों शादी थी, जिसमें रिश्तेदारों ने बाना रखा था। यह नोट (note) बाने में आए थे। अब पुलिस (Police) रिश्तेदारों को बुलाकर पूछताछ करेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved