
इंदौर। समीपस्थ बेटमा (Betma) के अंतर्गत पीर पिपलिया (Peer Piplia) और करवासा (Karvasa) के बीच नाले (drain) में आज सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गए। ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना सुबह 10:30 बजे खबर दी गई। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। आशका जताई जारही है कि हत्या करने के बाद लाश को नाले में फेंका गयाहै। मृतक की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है जांच की जा रही है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved