
इंदौर। प्रेमिका की आत्महत्या (Suicide) के मामले की पुलिस (Police) ने जांच की तो सामने आया कि उसके प्रेमी ने उसे जान देने के लिए मजबूर किया था। वह कई बार उसने मरने के लिए कहता था।
एरोड्रम टीआई अशोक पाटीदार( TI Ashok Patidar) ने बताया कि बीते दिनों पुरानी जीवन की फेल की रहने वाली प्रिया पिता अनिल ने बाथरूम (Bathroom) में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
पुलिस ने मामले (Case) की परत दर परत जांच कि तो सामने आया कि पड़ोस के रहने वाले ललीत वर्मा (Lalit Verma) से उसकी 7 साल से दोस्ती थी। दोनों एक-दूसरे से शादी भी करने वाले थे। प्रिया ने तो घरवालों को मना लिया था, लेकिन ललित के मन में खोट आई और वह शादी (Marriage) करने से इनकार करने लगा।
प्रिया (Priya) पर अनर्गल आरोप भी लगाता था। साथ ही बार-बार उसे मर जाने के लिए कहता था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved