img-fluid

इंदौर: फिर हेलमेट हंगामा, टीमें उतरीं हेलमेट चालानी कार्रवाई के लिए

November 06, 2025

इंदौर। भोपाल (Bhopal) पीटीआरआई से मिले निर्देशों के बाद चले जागरूकता अभियान के बाद आज से इंदौर (Indore) में हेलमेट (Helmet) को लेकर कार्रवाई (action) शुरू हो रही है। यातायात पुलिस के चारों जोन में चार विशेष टीम बनाने के साथ कुछ चेकिंग पॉइंट भी बनाए गए हैं, जहां कार्रवाई के साथ पहले दो दिन दोपहिया वाहन चालकों को समझाइश पर जोर रहेगा।


  • ये चारों विशेष टीमें दोपहर 12 बजे से चारों जोन के चार प्रमुख चौराहों पर चालानी कार्रवाई करेंगी। शहर में भी अब आज से दोपहिया पर बैठे चालक के साथ पीछे बैठने वाली सवारी के लिए हेलमेट लगाना अनिवार्य है। प्रदेश के पांच शहरों में ये अभियान आज से शुरू हो रहा है। डीसीपी यातायात (प्रभारी) आनंद कलादगी ने बताया कि पहले दो दिन चालानी कार्रवाई पर सख्ती के बजाय जागरूकता पर जोर रहेगा। चालानी कार्रवाई भी जारी रहेगी। हर जोन में कम से कम दो चेकिंग पॉइंट लगाए जाएंगे। हर चेकिंग पॉइंट पर वाहन चालक को विभिन्न माध्यम से हेलमेट लगाने के लिए समझाइश भी दी जाएगी। शहर में दोपहिया चालकों ने ही हेलमेट लगा लिया तो यही एक बड़ी उपलब्धि होगी।

    अब तक बिना हेलमेट वाले 55,873 चालकों पर हुई कार्रवाई
    हेलमेट को लेकर अभियान भले ही भोपाल के निर्देश पर चलाया जा रहा हो, लेकिन यहां आईटीएमएस पहले से ही हेलमेट के चालान बना रहा है। सडक़ पर भी यातायात पुलिस ने कार्रवाई की है, जिसमें जनवरी से अक्टूबर 2025 तक बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले 55,873 चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही यातायात पुलिस ने स्कूल, कॉलेज और संस्थानों के साथ चौराहों पर इसके लिए जागरूकता अभियान भी चलाए हैं।

    Share:

  • श्रीदेवी की फिल्म मॉम के सीक्वल में काम कर रही हैं खुशी कपूर

    Thu Nov 6 , 2025
    मुंबई। बोनी कपूर (Boney kapoor) ने कुछ समय पहले अनाउंस किया था कि वह छोटी बेटी खुशी कपूर के साथ एक फिल्म में काम कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि खुशी अपनी मां श्रीदेवी (Sridevi) के नक्शे कदम पर चलना चाहती हैं। अब बुधवार को खुशी (Sridevi) के 25वें बर्थडे पर उनकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved