
इंदौर। इंदौर (Indore) के आरटीओ कार्यालय (RTO Office) में शनिवार को पत्रकारों (Journalists) के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, आरटीओ परिसर में सक्रिय कुछ दलालों ने News24 के पत्रकार हेमंत शर्मा और कैमरामैन (Cameraman) राजा पर हमला किया। इस हमले में घायल पत्रकार हेमंत शर्मा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आरटीओ परिसर में सक्रिय इन दलालों को संरक्षण प्राप्त है, जिसके कारण वे बेखौफ गतिविधियाँ करते हैं। जिन लोगों के नाम सामने आए हैं, उनमें हेमंत काशीद (बाली), आशीष होलकर, विजय गौड़, लक्ष्मण गीते, बाली, संदीप, आशीष, नितिन, बबलू, विनोद, शंकर (निवासी कुलकर्णी भट्टा), मोनू और शंकर प्रजापति शामिल हैं। बताया जा रहा है कि शंकर प्रजापति, पूर्व बाबू गोपाल प्रजापति का भाई है।
घटना की जानकारी मिलने पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने हमले की निंदा की और मुख्यमंत्री मोहन यादव को भी मामले से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है और आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।
घटना के वक्त में वहां मौजूद नहीं था, इसलिए मुझे घटना की ज्यादा जानकारी नहीं है। मुझे जानकारी मिली है कि दोनों पक्षों द्वारा पुलिस में शिकायत की गई है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। – प्रदीप शर्मा, आरटीओ इंदौर
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved