
इंदौर। ओमेक्स सिटी (Omaxe City) में फाइनेंस कंपनी (finance company) के मैनेजर (manager) के घर लाखों की चोरी हो गई। लसूडिय़ा पुलिस ने बताया कि ओमेक्स सिटी में एक फाइनेंस कंपनी के मैनेजर किराए का घर लेकर रहते हैं। वे परिवार के साथ इंदौर के बाहर गए थे। लौटकर आए तो देखा घर में ताला तोडक़र घुसे चोर लाखों के जेवर सहित नकदी चुरा ले गए थे। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है। चोरी की जानकारी लगते ही पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और पड़ताल की। पुलिस का कहना है कि करीब 8 लाख का माल चोरी हुआ है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved