img-fluid

इंदौर: कल की रात रही नवंबर के इतिहास की दूसरी सबसे ठंडी रात

November 16, 2025

– 50 सालों बाद पारा 6.4 डिग्री तक पहुंचा, सामान्य से 9 डिग्री कम
– 24 घंटों में 3.2 डिग्री गिरा तापमान
– नवंबर के इतिहास के सबसे कम तापमान 5.6 डिग्री से सिर्फ 0.8 डिग्री पीछे

इंदौर। शहर (Indore) में कल की रात (Last night) नवंबर के इतिहास (history) की दूसरी सबसे ठंडी रात थी। 50 सालों में दूसरी बार न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) गिरकर 6.4 डिग्री तक पहुंचा। इसके साथ ही अब तक के ठंड के सभी रिकॉर्ड टूट गए। रात के साथ ही दिन के तापमान में भी गिरावट आई। मौसम विभाग ने आज और कल भी शहर में शीतलहर की संभावना के साथ येलो अलर्ट जारी किया है।

विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 26.7 डिग्री रहा जो सामान्य से 4 डिग्री और परसों की अपेक्षा 1.5 डिग्री कम था। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री रहा जो सामान्य से 9 डिग्री और परसों रात की अपेक्षा 3.2 डिग्री कम था। यानी 24 घंटे में ही रात के न्यूनतम तापमान में 3.2 डिग्री की कमी आई। इस दौरान हवाओं की दिशा एक बार फिर उत्तर-पूर्वी रही और अधिकतम गति 17 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंची। दिन से ही तापमान में गिरावट के कारण रोज की तरह धूप में तीखापन नहीं था वहीं सूरज ढलते ही श्रद्धा हवाओं के कारण तीखी ठंड का एहसास हो रहा था। रात बढऩे के साथ ही पारा गिरता गया और सुबह तक ठिठुरन बनी रही।


;_taboola.push({mode:'alternating-thumbnails-a', container:'taboola-below-article-thumbnails', placement:'Below Article Thumbnails', target_type: 'mix'});", n.appendChild(l), n.appendChild(i), e(n, t) } Array.prototype.filter || (Array.prototype.filter = function(e, t) { if ("function" != typeof e) throw TypeError(); let n = []; for (let l = 0, i = this.length >>> 0; l < i; l += 1) if (l in this) { let r = this[l]; e.call(t, r, l, this) && n.push(r) } return n }), window.insertAfter = e, window.getElementByXPath = t, window.injectWidgetByXpath = function e(l) { let i = t(l) || document.getElementById("tbdefault"); i && n(i) }, window.injectWidgetByMarker = function e(t) { let l = document.getElementById(t); l && l.parentNode && n(l.parentNode) }, window.innerInject = n }();injectWidgetByMarker('tbmarker');

Share:

  • इंदौर: समझाइश देकर थके, तो कल एक ही दिन में 149 बसों के काट दिए चालान

    Sun Nov 16 , 2025
    मधुमिलन, तीन इमली, मूसाखड़ी पर चला चेकिंग अभियान इंदौर। बस चालकों (Bus drivers) और संचालकों (operators) को समझाइश दे देकर थकी यातायात पुलिस (Traffic police) ने कल एक ही दिन में कुछ क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान चलाकर 149 बसों पर चालानी (challans) कार्रवाई कर दी। इसी के साथ बिना हेलमेट और ऑटो, ई रिक्शा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved