
इदौर। जनवरी के आखिरी सप्ताह में कड़ाके की सर्दी का सामना इंदौरियों ने किया। मौसम में एक बार फिर बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। पश्चिमी विक्षोभ में हलचल के चलते पारे में 3 से 4 डिग्री का उछाल आने के संकेत अगले 2 दिनों में मिल रहे हैं, जो चुभती ठंड से सामान्य की ओर ले जाने के संकेत हैं।
फरवरी के पहले सप्ताह में इंदौरियों को कड़ाके की सर्दी से राहत मिलने के आसार साफ दिख रहे हैं। पिछले 2 दिनों में रात के तापमान में डेढ़ डिग्री के करीब उछाल आया है और उम्मीद की जा रही है कि पश्चिमी विक्षोभ में चल रही हलचल के चलते आसमान में बादल बनेंगे और उत्तरी हवाएं कुछ कमजोर होंगी, जिससे कि तापमान सामान्य होने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं। फिलहाल रात का तापमान 9.5 डिग्री और दिन का तापमान 26 डिग्री के करीब चल रहा है। पिछले सप्ताह से कड़ाके की सर्दी इंदौर सहित पूरे मालवा में चल रही है। अब धीरे-धीरे पारे में उछाल आएगा। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि फरवरी के तीसरे सप्ताह तक मौसम में ठंड का हलका असर बरकरार रहेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved