img-fluid

इंदौर : अहिल्या आश्रम में नन्हे बच्चों को मिले स्वेटर, खिल उठे चेहरे

December 13, 2024

इंदौर। कड़ाके की सर्दी (harsh winter) चल रही है। बच्चों (children) से लेकर बुजुर्ग (Elderly) तक फितूर रहे हैं और ऐसे में स्कूली बच्चों (school children) को स्वेटर (sweaters) का वितरण किया गया, जिससे बच्चों के चेहरे खिल गए। सेवा के इस कदम से शिक्षकों में भी खुशी का माहौल बना हुआ है।



अहिल्या आश्रम क्रमांक 2 पीएमश्री की श्रेणी में शामिल हंै प्राचार्य दीपक हलवे ने बताया कि समाज सेवी घनश्याम प्रजापत के द्वारा कक्षा पहली और दूसरी के 50 विद्यार्थियों को स्वेटर का वितरण किए गए थे। एक जैसे स्वेटर मिलने पर बच्चों के चेहरों पर खुशी साहब झलक रही थीं, वही आज फिर से 100 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए जाएंगे। अहिल्या आश्रम क्रमांक 2 के प्राचार्य दीपक हलवे ने बताया कि स्कूल के पीएमश्री होने के साथ ही यहां पर नवनिर्माण का काम लगातार जारी है विद्यालय के स्टाफ की ओर से देवी अहिल्या की प्रतिमा पर शेड का निर्माण स्वयं के खर्चे से किया गया था, स्कूल में लगातार नवाचार की गतिविधियों की जा रही है विद्यार्थियों को निजी स्कूलों जैसा माहौल दिए जाने का हर संभव प्रयास हो रहा है वहीं अभिभावकों से भी बैठक में मुलाकात शैक्षणिक गतिविधियों की चर्चा की जा रही है, ताकि परीक्षा से पहले बच्चों को पढ़ाई आने वाली व्यवहारिक दिक्कत को दूर किया जा सके और उन्हें बेहतर परिणाम मिले।

Share:

  • राज्यसभा में छठी बार जगदीप धनखड़ VS मल्लिकार्जुन खरगे... इज्जत, किसान और खून की गूंज

    Fri Dec 13 , 2024
    नई दिल्ली: राज्यसभा में शुक्रवार को सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन एक बार फिर से भिड़ गए. दोनों के बीच नोकझोंक इतनी तेज हो गई कि सदन को सोमवार तक के लिए स्थगित करना पड़ गया. खरगे ने इस दौरान सभापति पर पक्षपाती होने का आरोप लगाया तो धनखड़ ने खरगे से मुद्दे पर बात […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved