img-fluid

INDORE : 2 माह पहले शादी हुई, नवविवाहिता ने खाया जहर

June 16, 2022

बेटा नहीं होने पर एक और अन्य विवाहिता को मारते थे ताने…जहर खाया
इंदौर। एक नवविवाहिता (Newlyweds) ने जहर खाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। उसकी दो माह पहले ही शादी (Marriage) हुई थी।   रानी पति राजकुमार को जहर खाने के चलते एमवाय अस्पताल (MY Hospital) लाया गया, जहां उसकी मौत ( Death) हो गई। उसे ससुराल वाले अस्पताल लेकर पहुंचे थे।


उनका कहना था कि रानी ने जिस समय जहर खाया उस दौरान घर के सभी लोग गार्डन (Garden) में घूमने गए थे। लौटे तो रानी ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया था। उसे घबराहट होने लगी तो उसने खुद ही दरवाजा खोला और बोला कि उसने जहर (Poison) खा लिया। ससुराल वालों का कहना है कि वह अकसर फोन पर किसी से बात करती थी। इसी बात को लेकर उसे फटकार लगाई थी। उधर, मोनिका पति भूपेंद्र निवासी कृष्णबाग कॉलोनी (Krishnabagh Colony) बांगड़दा को भी जहर खाने के चलते एमवाय अस्पताल लाया गया। मोनिका की 2014 में भूपेंद्र से शादी हुई थी। मोनिका की मां पुष्पा का आरोप है कि उसे ससुराल वाले बेटा नहीं होने पर प्रताडि़त करते थे। उसके साथ मारपीट करने के साथ ताने मारते थे। इसी से त्रस्त होकर उसने यह कदम उठा लिया। मोनिका का पति सब्जी का ठेला लगाता है।

Share:

  • परसों नामांकन की आखिरी तारीख भाजपा-कांग्रेस की सूची के पते नहीं

    Thu Jun 16 , 2022
    अब हड़बड़ी में होगी दोनों दलों की सूची जारी इन्दौर। नामांकन फार्म भरने में दो दिन शेष हैं और भाजपा-कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशियों की सूची अभी तक जारी नहीं हुई है। कांग्रेस का दावा है कि आज पहली सूची जारी कर दी जाएगी, जिसमें आधे से ज्यादा नाम है तो भाजपा की दोपहर से शुरू […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved