
इंदौर। खाद्य विभाग ने एरोड्रम क्षेत्र में दो जगह कार्रवाई करते हुए केस दर्ज करवाए हैं। टीआई राहुल शर्मा ने बताया कि एयरपोर्ट रोड पर सत्यम स्वीट्स में खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने छापा मारा तो वहां मिली दूध कतली मिठाई में दूध की जगह फैट का उपयोग किया गया था। उस पर चढ़ी चांदी की बर्क भी नकली थी। इसे खरीदने वालों के स्वास्थ्य पर इसका विपरीत असर पड़ता, जिसके चलते उसके मालिक सुभाष शर्मा निवासी मल्हारगंज के खिलाफ जालसाजी की कार्रवाई की गई है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved