
अब बाजारों से लेकर प्रमुख मार्गों पर सेनिटाइजेशन के लिए हर झोन को एक से दो वाहन दिए
इन्दौर। कोरोना (Corona) के बढ़ते प्रकोप के चलते नगर निगम (Municipal Corporation) ने भी सेनिटाइजेशन (Sanitization) का काम शुरू कर दिया है। सभी 19 झोनलों को एक या दो वाहन आवंटित किए गए हैं, ताकि बाजारों से लेकर मुख्य मार्गों और प्रमुख क्षेत्रों में दिन-रात सेनिटाइजेशन (Sanitization) का काम पूरी मुस्तैदी से किया जा सके। जरूरत पडऩे पर वाहनों की संख्या बढ़ाई जा सकती है।
पहले दौर में शहर के प्रमुख अस्पतालों (Hospitals) से लेकर शासकीय कार्यालयों और मुक्तिधामों के आसपास सेनिटाइजेशन (Sanitization) का काम शुरू किया गया है। अधिकारियों की निगरानी में यह कार्य कराया जा रहा है। दो दिन पहले निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल (Pratibha Pal) ने निगम की टीमों को शहर में सेनिटाइजेशन (Sanitization) कार्य शुरू करने के निर्देश दिए थे। इसके चलते वर्कशॉप विभाग से सभी झोनलों को एक या उससे अधिक वाहन सेनिटाइजेशन के लिए सौंपे गए हैं और निगम के स्टोर विभाग से झोनलों को सेनिटाइजर की केन भी आवंटित की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के अधिकारियों के मुताबिक सभी 19 झोनल कार्यालयों में सेनिटाइजेशन के लिए वाहन आवंटित किए जा चुके हैं। करीब 50 से ज्यादा वाहन इस कार्य में लगाए गए हैं। इनमें अधिकांश ट्रैक्टर-ट्रॉली है। वर्कशॉप विभाग (Workshop Department) ने कुछ और वाहन रिजर्व रखे हैं, ताकि आवश्यकता पडऩे पर माइक्रो कंटेन्मेंट झोन और अन्य आवश्यक क्षेत्रों के लिए लगाए जा सकें। गत वर्ष भी निगम ने शहरभर में सेनिटाइजेशन (Sanitization) कार्य के लिए कई वाहन झोंके थे और प्रयोग के तौर पर राजबाड़ा क्षेत्र में ड्रोन के माध्यम से सेनिटाइजेशन कार्य कराया गया था, जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा रही थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved