img-fluid

इंदौर : विसर्जन में प्रतिमाओं का अपमान रोकने के लिए अधिकारियों और पटवारियों की रहेगी तैनाती

September 05, 2025

रेवती रेंज, टिगरिया बादशाह, अलवासा के खदानों ओर तालाब पर रहेगी विशेष नजर

इंदौर। गणेश उत्सव (गणेश उत्सव) के समापन पर प्रतिमाओं (Statues) के विसर्जन (Immersion) को लेकर जिला प्रशासन (District Administration) ने इस बार कड़े और पुख्ता इंतजाम किए हैं। कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर शहर और ग्रामीण इलाकों के तालाबों व खदानों पर सुरक्षा बल, अधिकारी और पटवारी की तैनाती की गई है। उद्देश्य यह है कि विसर्जन के दौरान किसी प्रकार की दुर्घटना न हो और प्रतिमाओं का अपमान भी न होने पाए।


हाल ही में अरबिंदो अस्पताल के पीछे तालाब में दो बच्चों की मौत के बाद कलेक्टर के निर्देश पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है । अधिकारियों द्वारा तालाबों और खदानों के किनारे बैरिकेडिंग की जा रही है। यहां गोताखोरों और नावों की व्यवस्था, हर स्थान पर कंट्रोल पॉइंट के साथ पुलिस, नगर निगम और तहसील प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद रहेंगे। प्रशासन ने पटवारी स्तर तक की जिम्मेदारी तय की है। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि निर्धारित स्थानों पर ही विसर्जन करें और गहरी खदानों या असुरक्षित जगहों पर जाने से बचें, साथ ही प्रतिमाओं को तोडऩे या खंडित करने जैसी गतिविधि से दूर रहने का आग्रह किया गया है। प्रशासन का अमला मौके पर तैनात रहेगा।

अनंत चतुर्दशी पर विद्युत व्यवस्था के लिए बजाजखाना में बनेगा कंट्रोल रूम
अनंत चतुर्दशी के अवसर पर कल शाम को निकलने वाले चल समारोह के लिए विद्युत व्यवस्थाओं को और ज्यादा दुरुस्त किया गया है। नए खंभे-तार भी लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही बजाजखाना चौक पर अस्थायी कंट्रोल रूम भी बनाया जा रहा है, जहां से झांकी मार्ग के 7 किमी में 5 से 10 मिनट में बिजली कर्मचारी पहुंच सकेंगे। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अनूपकुमार सिंह के निर्देशन में बिजली कंपनी द्वारा शहर के ऐतिहासिक अनंत चतुर्दशी चल समारोह के सात किमी मार्ग पर विशेष तैयारी की जा रही है। एक ओर जहां तार, केबल को पर्याप्त ऊंचाई पर किया जा रहा है, वहीं ट्रांसफार्मरों के आसपास भी सुरक्षित माहौल तैयार किया जा रहा है। ग्रिडों का मेंटेनेंस भी किया गया है। 6 सितंबर के इस महत्वपूर्ण आयोजन के लिए बजाजखाना स्थित 33/11 केवी ग्रिड पर अस्थायी बिजली कंट्रोल रूम तैयार किया जा रहा, वहीं आयोजन को लेकर 30 इंजीनियर और 70 से ज्यादा लाइनमैन, लाइन स्टाफ, हेल्पर भी सेवाएं देंगे।

Share:

  • पहली बार इजरायल को मिली इस्लामिक देश UAE से धमकी

    Fri Sep 5 , 2025
    तेल अवीव। इजरायल (Israel) के साथ बीते कुछ सालों से अच्छे रिश्तों की ओर बढ़ रहे संयुक्त अरब अमीरात यानी UAE ने भी अब नेतन्याहू सरकार (Netanyahu government) को आंखें दिखाई हैं। अक्तूबर 2023 के बाद से गाजा में जारी जंग को लेकर अब UAE शांत ही रहा था, लेकिन अब उसने इजरायल को चेतावनी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved