img-fluid

इंदौर: खजराना दरगाह के 77वें उर्स की तैयारी, पार्किंग में महीनों से खड़े वाहन हटाए

January 18, 2026

  • जब पुलिस ने क्रेन के साथ पहुंचकर कार्रवाई शुरू की तो बहुत से गाड़ी मालिक गाड़ी लेने पहुंच गए

इंदौर। सैयद नुरूद्दीन नाहर शाह वली सरकार के 77वें उर्स की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। खजराना की दरगाह नाहर शाह वली पार्किंग से अवैध रूप से खड़े वाहनों को कल हटाया गया। जब पुलिस ने क्रेन लेकर वहां से गाडिय़ां हटाना शुरू की तो बहुत से गाड़ी मालिक अपनी गाड़ी लेने के लिए पहुंच गए। दरगाह सदर डॉ. रिजवान पटेल ने बताया कि बीते कई दिनों से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि दरगाह की पार्किंग में अवैध रूप से वाहन खड़े कर दिए गए हैं, जिससे जायरीनों को भारी परेशानी हो रही थी। पहले संबंधित लोगों से अनुरोध किया गया, लेकिन जब स्थिति नहीं सुधरी तो प्रशासन की मदद लेकर कार्रवाई की गई और अवैध वाहनों को हटवाया गया।

हर शुक्रवार को नमाज के बाद लोगों से अपनी गाड़ी को हटा लेने की अपील की जा रही थी। इस अपील का जब कोई परिणाम नहीं निकला तो कल पुलिस और प्रशासन की टीम क्रेन लेकर इन गाडिय़ों को हटाने के लिए आ गई। इस स्थान पर करीब 135 गाडिय़ां खड़ी हुई थीं। जब इन गाडिय़ों को हटाने की कार्रवाई की जाने लगी तो कई गाडिय़ों के मालिक आ गए और अपनी गाड़ी को लेकर चले गए। इनमें कार के अलावा लोडिंग गाडिय़ां भी शामिल थीं। जिन गाडिय़ों के मालिक नहीं आए, उन गाडिय़ों को यातायात पुलिस द्वारा दरगाह की पार्किंग से उठाकर जब्त कर लिया गया।


  • इस दरगाह में उर्स का आगाज 22 जनवरी को सुबह 10 बजे चादर पेश करने के साथ होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल, प्रशासनिक अधिकारी, क्षेत्रीय विधायक महेंद्र हार्डिया सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। उर्स के दौरान तीन दिनों तक प्रदेश के ख्याति प्राप्त कव्वालों द्वारा कव्वाली पेश की जाएगी। इस दौरान 22 जनवरी को डॉ. सनवर पटेल द्वारा लगभग 350 मेधावी बच्चों को 10-10 हजार रुपए की स्कॉलरशिप के चैक वितरित किए जाएंगे। उर्स में मीना बाजार, झूले और खानपान की दुकानें भी लगेंगी। मीना बाजार में लडक़ों की एंट्री प्रतिबंधित रहेगी।

    Share:

  • इंदौर: भागीरथपुरा के 16 मरीजों की स्थिति अब भी गंभीर, कैंसर और किडनी जैसी बीमारियों ने बढ़ाई मुश्किल

    Sun Jan 18 , 2026
    45 मरीजों का निजी अस्पतालों ने किया इलाज इन्दौर। भागीरथपुरा के 16 मरीजों का इलाज अभी भी जारी है। इनमें से 11 सामान्य व 5 आईसीयू में भर्ती हैं। जो आईसीयू में भर्ती हैं, इनमें से 2 वेंटिलेटर पर हैं। इन मरीजों के बारे में सीएमएचओ का कहना है कि यह सारे मरीज पहले से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved