
नेहरू स्टेडियम में मौजूद रहे अफसर, परेड की सलामी के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का बच्चों ने भी कर लिया अभ्यास
इंदौर। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर नेहरू स्टेडियम (Nehru Stadium) में मुख्य समारोह आयोजित किया जाना है, जिसकी आज सुबह फुल ड्रैस (full dress) में रिहर्सल (Rehearsal) यानी पूर्वाभ्यास किया गया। पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह सहित अन्य मौजूद रहे और परेड की सलामी के अभ्यास के साथ-साथ स्कूली बच्चों ने दी जाने वाली प्रस्तुति का भी सुबह पूर्वाभ्यास किया और सभी विभागों के अधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद रहे। 26 जनवरी को सुबह 9 बजे आयोजित समारोह में उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ध्वजारोहण करेंगे और समारोह की व्यापक तैयारियां भी अब अंतिम चरण में है। इसमें एक दर्जन से अधिक झांकियां भी शामिल रहेंगी। आज सुबह परेड का अभ्यास जनसम्पर्क विभाग के महिपाल अजय द्वारा हर वर्ष की तरह किया गया।
इंदौर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की व्यापक तैयारियां जारी है। मुख्य समारोह में उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ध्वजारोहण करेंगे। इंदौर में यह समारोह सुबह 9 बजे से नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा। इस समारोह में परेड सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। कलेक्टर शिवम वर्मा ने पिछले दिनों अधिकारियों के दल के साथ नेहरू स्टेडियम पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया था। उन्होंने अधिकारियों को सभी तैयारियां निर्धारित समय से पूर्व कार्यक्रम की गरिमा के अनुरूप पूर्ण करने के निर्देश दिये। एडीएम रोशन राय, अपर आयुक्त नगर निगम अभय राजनगांवकर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने तैयारियों की विभागवार समीक्षा की। बताया गया कि समारोह में विभिन्न प्लाटूनों द्वारा परेड भी प्रस्तुत की जायेगी। राज्य शासन की योजनाओं, कार्यक्रमों तथा उपलब्धियों पर आधारित 13 से अधिक नयनाभिराम झाँकियां भी विभिन्न विभागों द्वारा निकाली जायेंगी। खजराना गणेश मंदिर, जिला पंचायत, नगर निगम, इंदौर विकास प्राधिकरण, उद्योग, जेल, महिला बाल विकास, आदिम जाति कल्याण, सामाजिक न्याय, वन, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, उद्यानिकी आदि विभागों द्वारा नयनाभिराम झाँकियां निकाली जायेंगी। समारोह स्थल पर आकर्षक साज-सज्जा की जायेगी। स्वतंत्रता सेनानियों एवं लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित भी किया जाएगा। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र भी दिए जाएंगे। समारोह में विभिन्न स्कूली विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे। इसी तरह इंदौर संभाग के बुरहानपुर में जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, खरगोन में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास सारंग, बड़वानी में कौशल विकास एवं रोजगार विभाग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम टेटवाल तथा खंडवा में संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र भावसिंह लोधी ध्वजारोहण करेंगे। संभाग के धार, झाबुआ तथा आलीराजपुर जिले के मुख्य समारोह में संबंधित जिला कलेक्टर ध्वजारोहण करेंगे। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिए गये थे।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved