img-fluid

इंदौर: आज से सुबह साढ़े 9 के बाद लगेंगे स्कूल : कलेक्टर

January 08, 2026

शीतलहर के चलते बच्चों के लिए नया आदेश

इंदौर। शीतलहर (Cold wave) लगातार जारी है। सुबह स्कूल (School) जाने वाले नन्हे बच्चों को ठंडी हवाओं का सामना करना पड़ता है। इंदौर कलेक्टर (Collector) शिवम वर्मा (Shivam Verma) ने सभी स्कूल संचालकों को निर्देश दिए हैं कि प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय सुबह 9.30 बजे के बाद ही संचालित किए जाएं। इसके बाद निजी स्कूल संचालकों की परेशानी और बढ़ गई है।



  • शीतकालीन अवकाश 4 जनवरी तक पूरे प्रदेश में चल रहा था। इसके बाद इंदौर कलेक्टर ने ठंडी के मौसम को देखते हुए तीन दिन कक्षा 8 तक के स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी थी। 31 दिसंबर के बाद आज से स्कूल शुरू हुए हंै। कलेक्टर शिवम वर्मा ने कल शाम को मौसम के मिजाज को देखते हुए सुबह 9.30 के बाद 8वीं तक के स्कूलों का समय निर्धारित किया है। इस आदेश से निजी स्कूल संचालकों को दूसरी शिफ्ट एडजस्ट करना मुश्किल हो गया है। आज ज्यादातर निजी स्कूल सुबह 9 बजे से ही शुरू हुए। यह एक-दो दिन में अपना शेड्यूल व्यवस्थित कर पाएंगे। निजी स्कूल संचालकों की परेशान यह है कि दो शिफ्ट में स्कूल लगते हैं। फिलहाल 2 घंटे से ज्यादा देरी से कक्षाएं लग रही हैं। इससे अगली शिफ्ट शाम तक चलना मुश्किल है। वहीं स्कूल स्टाफ और बस संचालन का शेड्यूल भी प्रभावित हो रहा है।

    कोर्स कैसे होगा पूरा…बोर्ड परीक्षाओं की परेशानी
    कक्षा 5वीं, 8वीं और 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सभी स्कूलों में गंभीरता तो नजर आ रही है, लेकिन छुट्टियों के चलते समय एडजस्ट कारण मुश्किल हो रहा है। पांचवीं-आठवीं की कक्षाएं आज से 10 दिन बाद लगना शुरू हो रही हैं। राज्य शिक्षा केंद्र ने सभी डीपीसी को निर्देश दिए हैं कि जल्दी कोर्स पूरा करने के साथ रिवीजन भी करवाएं। वहीं 10वीं-12वीं प्री-बोर्ड परीक्षाएं फिलहाल जारी हैं। परिणाम एक से डेढ़ सप्ताह में जारी करना है। वहीं परीक्षा के साथ अगले प्रश्न पत्र की तैयारी के लिए कक्षाएं भी संचालित की जा रही हैं।

    Share:

  • Discover the Best Games at Sin Spins Casino: A Complete Overview of Game Selection and Software Providers

    Thu Jan 8 , 2026
    Dive into Sin Spins Casino's top games and software providers in this comprehensive overview. Find your favorites today!
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved