
इंदौर। इंदौर (Indore) के एरोड्रम थाना (Aerodrome Police Station) क्षेत्र में फ्री में मिठाई (Sweet) न देने की बात को लेकर हुए विवाद में चाकूबाजी (Stabbing) की गंभीर घटना सामने आई थी । मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है और घटना में प्रयुक्त चाकू व उस्तरा भी जप्त किया है।
दरअसल थाना एरोड्रम पुलिस के अनुसार आरोपी सौरव, महेंद्र, योगेश सहित चार लोग आपस में बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान मिठाई को लेकर कहासुनी हुई और आरोपियों को लगा कि उनके साथ गाली-गलौज की गई है। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया। विवाद के दौरान पड़ोस की एक नाई की दुकान से चाकू और उस्तरा उठाकर आरोपियों ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर सभी चारों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल किए गए हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं। और आरोपियों का उसी छेत्र मे जुलुस निकाला जहा उन्होने घटना को अंजाम दिया था पुलिस ने बताया कि फिलहाल मामले में किसी प्रकार की सांप्रदायिक या अन्य तनावपूर्ण स्थिति नहीं है। वहीं, पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यदि कानून व्यवस्था बिगाड़ने या रास्ता अवरुद्ध करने जैसी कोई कोशिश की गई, तो संबंधित लोगों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved