img-fluid

INDORE : कातिल प्रेमी थाने की लॉकअप में रातभर चिल्लाता रहा, 2 और युवकों की भूमिका की जांच

January 29, 2021


इंदौर। तलावली चांदा क्षेत्र के अंतर्गत ज्ञानशिला सुपर सिटी कॉलोनी में कल रात हुई प्रिया अग्रवाल की हत्या के मामले में लसूडिय़ा पुलिस 2 और युवकों की भूमिका की जांच कर रही है, जो घटना स्थल पर देखे गए थे व सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हुए। पुलिस सीडीआर जब्त कर जांच करेगी, ताकि हत्याकांड का राज खुल सके। उधर हत्याकांड को अंजाम देने वाला युवती का प्रेमी रातभर थाने की लॉकअप में प्रिया को पुकारता रहा। पूर्वी क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागड़ी ने बताया कि पुलिस आज हत्याकांड से जुड़े पहलुओं की जांच करेगी। सीडीआर भी जब्त की जाएगी।


उन्होंने बताया कि 7 साल पूर्व प्रिया की शादी हुई थी। उसकी 6 साल की बेटी काव्या भी है। लॉकडाउन के दौरान जब आरोपी सौरभ पिता राम गोत्रे निवासी जनता क्वार्टर प्रिया के घर आया था, तब पति श्याम अग्रवाल ने समझाया था कि अब वह घर न आए। बावजूद इसके सौरभ एकतरफा प्यार में इतना डूब गया कि बार-बार उसके घर आ रहा था। गत दिवस प्रिया ने भी उससे कह दिया था कि पति को मालूम पड़ गया है, अब घर मत आना। उसके बाद से वह प्रिया के पति को रास्ते से अलग हटाने की योजना बना चुका था, पर जब वह कल पहुंचा तो प्रिया सामने आ गई और उसने कैंची घोंपकर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने घटना स्थल से स्कूटी भी जब्त की है।

Share:

  • मप्र के 4 पूर्व मुख्य सचिवों पर सरकार की तलवार

    Fri Jan 29 , 2021
    कभी प्रदेश के थे सिरमौर…अब ढूंढ रहे हैं अपना ठोर भोपाल, रवीन्द्र जैन। मध्यप्रदेश में इतिहास गवाह है कि मुख्य सचिव की कुर्सी पर रहते ही अधिकारी अपने रिटायमेंट के बाद की सुख-सुविधाओं की व्यवस्था कर लेता है। सरकार कांग्रेस की रहे या भाजपा की, पूर्व मुख्य सचिवों ने रिटायर होने के बाद भी वर्षों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved