
इन्दौर। हथियार (Weapons) के बल पर डकैती (Robbery) की योजना बना रहे आधा दर्जन बदमाशों को पुलिस (Police) ने तेजाजी नगर (Tejaji Nagar) थाना क्षेत्र से रंगेहाथ दबोचते हुए हवालात में डाल दिया।
पुलिस (Police) से मिली जानकारी के अनुसार कल रात करीब 1.30 बजे अंधेरे में बैठे कुछ युवक बायपास(Bypass) स्थित होटल स्काई लाइन (Hotel Sky Line) के पास दिखाई दिए, जिस पर गश्त टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा और तलाशी ली तो आरोपियों के पास एक देसी कट्टा, धरदार चाकू, एक सरिया और एक लोहे की टामी बरामद हुई, जिनके बल पर वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे।
पुलिस (Plioce) की पूछताछ में पकड़ाए आरोपी विशाल गंगारे, भारत उर्फ भरतनाथ, अजय जाटव, दारासिंह, रिजवान उर्फ मामा और मो. अली ने बताया कि वह शहर में डकैती डालने की योजना बना रहे थे। सभी बदमाशों पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर उन्हें सलाखों के पीछे डाल दिया। पुलिस फिलहाल आरोपियों से शहर में हुई अन्य डकैती की वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved