
इंदौर। इंदौर (Indore) के खजराना थाना क्षेत्र (Khajrana Police Station Area) में शराब पीकर रंगदारी दिखने वाले बदमाशों द्वारा एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर (software Engineer) के साथ मारपीट करना महंगा पड़ गया पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ कर उठक बैठक लगवाई। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ तीन युवक नशे में रंगदारी और मारपीट करते हुए नजर आ रहे है।
वही पुलिस ने बताया कि यह वायरल वीडियो खजराना थाना क्षेत्र के तुलसी नगर का है, जहां आपस में गाड़ी टकराने की बात को लेकर तीन युवक जो कि नशे में थे। सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया था, वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस दो युवकों के साथ एक नाबालिग को भी गिरफ्तार कर थाने मे उठक बैठक लगवाई। बहरहाल पुलिस में फरियादी द्वारा कोई शिकायत नहीं की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved