डेस्क: महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे का फिर विवादित बयान सामने आया है. उन्होंने ईवीएम का मतलब ‘हर वोट मुल्ला के खिलाफ’ बताया. उन्होंने कहा कि ‘हां हम ईवीएम एमएलए हैं लेकिन ईवीएम का मतलब हर वोट, मुल्ला के खिलाफ है’. नितेश राणे महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और पूर्व केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे हैं.
महाराष्ट्र के मत्स्य पालन और बंदरगाह मंत्री राणे ने कहा कि महाराष्ट्र में सभी विपक्षी दल ईवीएम के नाम पर चिल्ला रहे हैं. सांगली में हिंदू गर्जना सभा में बोलते हुए उन्होंने कहा, “वे ईवीएम को दोष दे रहे हैं. वे इस तथ्य को पचा नहीं पा रहे हैं कि हिंदू समुदाय ने एकजुट होकर मतदान किया है.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved