
इंदौर: इंदौर पुलिस (Indore Police) नें आमजन के साथ फर्जीवाड़ा (Fraud) करने वाले तीन लोगो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए फर्जीवाड़ा करने वालों को पकड़ा है. बता दे कि लोगो के साथ आनलाईन ट्रेडिंग (Online Trading) के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह पर थाना विजय नगर पुलिस (Vijay Nagar Police Station) द्वारा की गई. बड़ी कार्यवाही थाना विजयनगर की टीम ने किये 3 आरोपियों को गिरफ्तार आरोपीयो द्वारा फर्जी साईट की लिंक एचटीटीपीएस://मैक्सकैपिटलप्राइम.इन भेजकर करवाते थे ईनवेस्टमेंट कम पैसे में ज्यादा प्रोफिट दिखाकर लोगो के साथ करते थे घोखाधड़ी अभी तक 40 लाख का फर्जीवाड़ा सामने आया है.
View this post on Instagram
इंदौर के विजयनगर थाने पर की गई कार्यवाही को लेकर एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह द्वारा बताया गया कि फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की गई और मामले में तीन आरोपियों को पकड़ा गया है. आरोपियों द्वारा किस तरह से फर्जीवाड़ा किया जाता था ये बात खुलासे में अधिकारी ने मीडिया को बताई. अभी तक 40 लाख रूपये का फर्जीवाड़ा आया सामने बता दे कि आरोपी लोगो से बातचीत के समय छिपाते थे अपने असली पहचान ओर लोगो से फर्जीवाडा कर प्राप्त किये पैसे नशे ओर अपने अन्य शोक पूरे करने में खर्च करते थे.
आरोपियों के पकड़े जाने को लेकर एडिशनल डीसीपी ने बताया कि मेघदूत गार्डन के सामने 03 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया जिनसे पुछताछ के दौरान नाम पता पुछते 1. शिवेन्द्र नौदहा जिला हमीरपुर उ.प्र.हाल निवासी नंदा नगर जिला इंदौर वही दूसरा आरोपी चिराग बैतुल म.प्र. हाल निवासी महालक्ष्मी नगर जिला इंदौर तीसरा प्रवीण सतगाव पोस्ट भरड़ तहसील शाजापुर जिला शाजापुर नाम बताया जिनके मोबाईल चेक करते तीनो आरोपी कई लोगो से आनलाईन साईट एचटीटीपीएस://मैक्सकैपिटलप्राइम.इन पर इन्वेस्ट करने के नाम पर फर्जीवाड़ा किया जाना पाया गया। कई लोगो से अभी तक 40 लाख रूपये की धोखाधड़ी उजागर किया जा चुका है, आरोपियों से अन्य वारदातो के सबंध में पुछताछ की जा रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved