img-fluid

बेहतर यातायात प्रबंधन के लिए, इंदौर ट्रैफिक पुलिस कर रही है हरसंभव प्रयास

November 16, 2025

इंदौर। शहर (Indore City) में सुगम सुरक्षित व सुखद यातायात (Transportation) हेतु पुलिस कमिश्नर (Police Commissioner) इंदौर के निर्देशन में यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में इंदौर यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर – 7049107620 जारी किया गया है।


उक्त हेल्पलाइन पर कल 15.11.25 को ट्रैफिक पुलिस को कुल 19 शिकायते प्राप्त हुई, जिनमें से 17 का त्वरित निराकरण कर दिया। कल कुछ इस प्रकार की शिकायते आई-

  1. अवैध पार्किंग के कारण जाम के सबंध में।
  2. वाहन में खराबी से यातायात बाधित होना।
  3. ऑटो-ई रिक्शा के बीच सड़क पर गाड़ी रोककर यातायात बाधित की समस्या
  4. बसों द्वारा प्रतिबंधित क्षेत्र में वाहन रोककर कार्यवाही के सम्बंध में।

उक्त 19 शिकायतों में उल्लेखित समस्याओ पर त्वरित कार्यवाही कर 17 का समाधान किया गया। शेष 02 में भी कार्यवाही की जा रही हैं।

उक्त हेल्पलाइन शुरू होने से लेकर कल तक में कुल 934 शिकायत प्राप्त हुई जिनमे से 916 शिकायतो का त्वरित निराकरण किया गया है, शेष 18 शिकायतों पर भी कार्यवाही की जा रही है। पूर्व लंबित 1 शिकायतों का भी निराकरण किया गया।

आम नागरिकों से अनुरोध है कि सुव्यवस्थित यातायात हेतु इंदौर पुलिस को सहयोग दें और किसी भी प्रकार की ट्रैफिक संबंधी समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर– 7049107620 पर सूचना दें।

Share:

  • 'खतरों के खिलाड़ी' में बुरी तरह घायल हुईं तेजस्वी, बीच में छोड़ना पड़ा था रियलिटी शो

    Sun Nov 16 , 2025
    मुंबई। टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश आजकल कई सारे रियलिटी शोज (Reality shows) में नजर आ रही हैं. उन्हें जल्द कलर्स टीवी के हिट कुकिंग शो ‘लाफ्टर शेफ’ (Laughter Chef) सीजन 3 में अपने पार्टनर करण कुंद्रा संग देखा जाएगा. तेजस्वी इससे पहले ‘बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी जैसे सुपरहिट रियलिटी शो में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved