img-fluid

बेहतर यातायात प्रबंधन के लिए, इंदौर ट्रैफिक पुलिस कर रही है हरसंभव प्रयास

November 29, 2025

हेल्पलाइन पर अब तक 1119 शिकायतें, 1077 का किया गया त्वरित निराकरण

इंदौर. शहर (Indore) में सुगम सुरक्षित व सुखद यातायात हेतु पुलिस कमिश्नर इंदौर (Police Commissioner Indore) के निर्देशन में यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में इंदौर यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर – 7049107620 जारी किया गया है।


उक्त हेल्पलाइन पर आने वाली शिकायतो पर ट्रैफिक पुलिस त्वरित निराकरण किया जा रहा है। यदि शिकायतें अन्य विभाग से जुड़ी होने पर ट्रैफिक पुलिस टीम द्वारा शिकायत की पुष्टि उपरांत जानकारी अन्य विभागों की ओर अग्रेषित भी की जा रही है। यातायात पुलिस की व्हाट्सएप हेल्पलाइन शुरू होने से लेकर कल तक कुल 1119 शिकायत प्राप्त हुई जिनमे से 1077 शिकायतो का त्वरित निराकरण किया गया है, शेष 44 शिकायतों पर भी कार्यवाही की जा रही है कल दिनाँक को 13 शिकायतें प्राप्त हुई, 8 का निराकरण त्वरित किया गया।
प्राप्त शिकायतो में अधिकांशत-

1. शाम के समय कुछ मार्गो पर अत्यधिक यातायात दबाव से यातायात की समस्या।
2. लापरवाही पूर्वक वाहन चलाना
3. नो पार्किंग में वाहन खड़े होने से यातायात बाधित

आदि कई तरह की शिकायतें प्राप्त हुई।
उक्त शिकायतों में उल्लेखित समस्याओ पर वाट्सएप हेल्पलाइन टीम द्वारा ट्रैफिक वायरलेस कंट्रोल, वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाकर यातायात बिट/ थाना क्षेत्र में लगी ट्रैफिक टीम को सूचना देकर क्रेन/सपोर्ट के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर समाधान किया गया।

आम नागरिकों से अनुरोध है कि सुव्यवस्थित यातायात हेतु इंदौर पुलिस को सहयोग दें और किसी भी प्रकार की ट्रैफिक संबंधी समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर– 7049107620 पर सूचना दें।

Share:

  • श्रीलंका को भारत की मदद, राहत सामग्री लेकर कोलंबो में उतरा वायुसेना का विमान

    Sat Nov 29 , 2025
    डेस्क: भारत (India) का पड़ोसी देश श्रीलंका (Sri Lanka) प्राकृतिक आपदा (Natural Disaster) की मार झेल रहा है. यहां बारिश और बाढ़ की वजह से लोगों को काफी मुश्किलें उठानी पड़ रही हैं. पड़ोसी देश की इस मुश्किल घड़ी में मदद के लिए भारतीय वायुसेना (Air Force) का C-130J विमान लगभग 12 टन राहत सामग्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved