
इंदौर। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) पहुंचे, जहां उन्होंने दूषित पानी (Contaminated water) पीने से जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों और बीमार मरीजों से मुलाकात की। शहर का भागीरथपुरा इलाका (Bhagirathpura Area), जो इस त्रासदी का मुख्य केंद्र रहा है, राहुल गांधी के दौरे के दौरान पूरी तरह छावनी में तब्दील नजर आया।
पीड़ित परिवारों से की मुलाकात, हुए भावुक
इंदौर पहुंचने के बाद राहुल गांधी सीधे भागीरथपुरा की संकरी गलियों में पहुंचे। उन्होंने गीता भाई और जीवन जैसे कई अन्य मृतकों के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की और अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।
गार्डन में चर्चा: घरों का दौरा करने के बाद राहुल गांधी पानी की टंकी के पास स्थित गार्डन में पहुंचे, जहां उन्होंने सामूहिक रूप से मृतक परिवारों के सदस्यों के साथ बैठकर चर्चा की। इस दौरान परिजनों ने अपनी व्यथा सुनाई और प्रशासन की लापरवाही पर अपना गुस्सा जाहिर किया।
मीडिया से बात: गार्डन में चर्चा के बाद राहुल गांधी का मीडिया से रूबरू होने का कार्यक्रम है, जिसमें वे इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देंगे।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम: जनता और मीडिया परेशान
राहुल गांधी के दौरे को देखते हुए प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए हैं।
किले में तब्दील भागीरथपुरा: पूरे इलाके को बैरिकेडिंग कर सील कर दिया गया है।
रास्ते बंद: स्थानीय लोगों और मीडिया कर्मियों को प्रवेश करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है और बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर सख्त पाबंदी लगाई गई है।
ये है पूरा मामला
इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में पिछले दिनों दूषित पानी (नर्मदा जल में सीवरेज का पानी मिलने के कारण) की सप्लाई हुई थी। इससे उल्टी-दस्त और संक्रमण फैल गया। कांग्रेस का दावा है कि इस त्रासदी में अब तक 24 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि प्रशासन का आंकड़ा कम बताया जा रहा है। इससे पहले राहुल गांधी ने बॉम्बे हॉस्पिटल जाकर वहां भर्ती मरीजों का हालचाल भी जाना। उनके साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved