
पेड़ और खंभे हटाए, आए दिन बनती थी जाम की नौबत
इंदौर। इंडस्ट्री हाउस (Industry House) चौराहे के लेफ्ट टर्न (left turn) को चौड़ा करने का काम नगर निगम (Municipal corporation) ने दूसरी बार शुरू किया है। इससे पहले लफ्ट टर्न चौड़े किए गए थे, लेकिन उसके बावजूद यातायात जाम (Traffic jam) की नौबत के चलते अब नए सिरे से काम हो रहे हैं।
शहर के कई चौराहो के लेफ्ट टर्न चौड़े करने के साथ-साथ चौराहों को संवारने के काम निगम द्वारा पिछले दिनों शुरू कराए गए हैं और इसके तहत अब तक कई चौराहों पर यह काम जारी है। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक इंडस्ट्री हाउस चौराहे पर यातायात जाम होने और ट्रैफिक सुगमता के लिए फिर से लेफ्ट टर्न चौड़े करने के साथ-साथ चौराहे को संवारने के काम शुरू किए गए हैं। इसके लिए वहां दो दिनों से बिजली के कई खंभे और बाधक पड़े हटाए जा रहे हैं। लेफ्ट टर्न चौड़े करने के लिए कुछ शोरूम और मकानों के हिस्से भी इसकी चपेट में आएंगे। अधिकारियों ने वहां के रहवासियों और शोरूम संचालकों से इसके लिए चर्चा की है और उनमें से कुछ सहमत भी हो गए हैं। हालांकि कुछ वर्ष पहले लेफ्ट टर्न के लिए काफी हिस्से की जमीन कुछ लोगों ने दी थी, मगर उसके बावजूद अभी भी लेफ्ट टर्न के कारण वहां बाधाएं उत्पन्न होती हैं।