
फिर एक लव जिहाद का मामला, हरदा से इंदौर आकर भी कर रहा था परेशान
इंदौर। शहर (Indore) में लव जिहाद (Love Jihad) के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कल फिर लसूडिय़ा क्षेत्र (Lasudia area) में बजरंग दल के लोगों की मदद से युवती ने हरदा के युवक को बुलाकर सबक सिखाया और पुलिस के हवाले किया।
बताते हैं कि हरदा में रहने वाली एक 11वीं की छात्रा को एक मुस्लिम युवक मुबिन शेख ब्लैकमेल कर रहा था। इसकी शिकायत हरदा में भी की गई थी। उससे परेशान होकर युवती का परिवार इंदौर आ गया था, लेकिन वह युवक इंदौर आकर उसके घर में घुस गया था और अकेली पाकर उसके साथ हरकत करने लगा था। बताते हैं कि उसने पहले युवती के साथ कई बार संबंध भी बनाए थे, लेकिन कल उसने युवती को फोन कर स्कीम नंबर 78 में मिलने बुलाया था। इस पर परिवार ने बजरंग दल के लोगों से मदद मांगी। इसके बाद युवती उससे मिलने गई और जैसे ही वह युवक आया युवती और बजरंग दल के लोगों ने उसे पकड़ लिया। युवती से उसे सबक सिखाया और फिर लसूडिय़ा पुलिस को सांैप दिया। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved