img-fluid

चौराहों पर दिखेगी इंदौर की संस्कृति, तैयार हो रहे म्यूरल

November 04, 2022

तीन प्रमुख स्थानों पर सौंदर्यीकरण के लिए हो रहा काम, ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर के साथ-साथ देवास की संस्कृति भी झलकेगी
इन्दौर।  अप्रवासी भारतीय सम्मेलन (NRIs Convention) के लिए नगर निगम (Municipal Corporation) ने तीन प्रमुख स्थानों पर सौंदर्यीकरण (Beautification) का खास टारेगट रखा है। एयरपोर्ट (Airport), ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर (Brilliant Convention Centre), सुपर कॉरिडोर (Super Corridor) के आसपास के हिस्सों में लगाए जाने वाले करीब 25 से 30 म्यूरल (Mural) बनाने का काम चल रहा है। इंदौर की संस्कृति के साथ-साथ देवी अहिल्याबाई होलकर (Devi Ahilyabai Holkar)  और खजराना गणेश मंदिर (Khajrana Ganesh Temple) से लेकर महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर और देवास की माता के साथ-साथ यहां की छत्रियों के म्यूरल और पेंटिंग भी नजर आएंगी।


पिछले एक सप्ताह से निगम के कई अफसरों से लेकर आला अधिकारी एयरपोर्ट से लेकर कई अन्य स्थानों पर दौरा कर वहां किए जाने वाले कार्यों की प्लानिंग कर मंथन करने में जुटे हैं। साथ ही कुछ जगह बनाई गई योजनाएं निरस्त कर नए सिरे से उन पर काम शुरू किया जा रहा है। एयरपोर्ट के सामने आईडीए द्वारा बनाई गई राजबाड़ा की प्रतिकृति हटाने के साथ वहां उसी स्थान पर कई म्यूरल लगाए जाएंगे, जिनमें शहर की संस्कृति से लेकर होलकर राजवंश की छत्रियों का उल्लेख रहेगा। निगम अधिकारियों के मुताबिक इसके लिए बड़े पैमाने पर म्यूरल बनाने का काम शुरू किया गया है। कुछ वेस्ट से बेस्ट सामग्री से भी अलग-अलग कलाकृतियां तैयार की जा रही हैं, जो चौराहों से लेकर ग्रीन बेल्ट के हिस्सों में लगाई जाएंगी। सबसे ज्यादा सौंदर्यीकरण का ध्यान एयरपोर्ट, ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर, सुपर कॉरिडोर, वीआईपी रोड और कुछ अन्य स्थानों पर है। इंदौर के साथ-साथ ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, देवास की टेकरी के साथ-साथ माता मंदिरों के म्यूरल बनाने का काम चल रहा है, जो संभवत: एयरपोर्ट के सामने के हिस्सों में लगाए जा सकते हैं। इसके अलावा वीआईपी मार्ग के कई हिस्सों में रंग-बिरंगे और आकर्षक पौधे लगाने के लिए वन विभाग के साथ-साथ उद्यान विभाग को भी निर्देश दिए गए हैं।

Share:

  • 25 हजार से ज्यादा नए मतदाता जुड़ेंगे - 8 दिसम्बर तक दावे-आपत्तियां

    Fri Nov 4 , 2022
    इंदौर। अगले साल विधानसभा के चुनाव होना है, जिसके चलते मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जारी किया गया है। 25 हजार से अधिक नए मतदाताओं के नाम जुडऩे की संभावना है, वहीं 9 नवम्बर से 8 दिसम्बर तक दावे-आपत्तियां आमंत्रित की जाएंगी, जिनका निराकरण 26 दिसम्बर तक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved