इंदौर न्यूज़ (Indore News)

25 हजार से ज्यादा नए मतदाता जुड़ेंगे – 8 दिसम्बर तक दावे-आपत्तियां

इंदौर। अगले साल विधानसभा के चुनाव होना है, जिसके चलते मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जारी किया गया है। 25 हजार से अधिक नए मतदाताओं के नाम जुडऩे की संभावना है, वहीं 9 नवम्बर से 8 दिसम्बर तक दावे-आपत्तियां आमंत्रित की जाएंगी, जिनका निराकरण 26 दिसम्बर तक होगा।


भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 25 जुलाई 2022 को फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण वर्ष 2023 के लिये कार्यक्रम जारी किया है, जिसके अनुसार दिनांक 1 जनवरी 2023 की अर्हता तिथि को दृष्टिगत रखते हुए इंदौर जिले में फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की गति?विधियों हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय इंदौर द्वारा अवधि निर्धारित की गई हैं। संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मुनीश सिकरवार ने बताया कि इंदौर जिले में निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की विभिन्न गति?विधियों हेतु अवधि निर्धारित की गई हैं। उन्होंने बताया कि 9 नवम्बर को एकजाई प्रारूप निर्वाचक नामावली के प्रारूप का प्रकाशन किया जायेगा। दावे आपत्तियां दर्ज करने की अवधि 9 नवम्बर से 8 दिसम्बर 2022 तक रहेगी। प्राप्त दावे आपत्तियों का निराकरण 26 दिसम्बर तक किया जायेगा। इसके लिये 12, 13, 19 और 20 नवम्बर को विशेष कैम्प लगाये जाएंगे। निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2023 को किया जायेगा।

Share:

Next Post

चोईथराम मंडी में भी मल्टीलेवल पार्किंग के साथ कंट्रोल रूम बनेगा

Fri Nov 4 , 2022
इंदौर। चोईथराम मंडी में पिछले दिनों एक तालीबानी घटना सामने आई, जिसमें चोरी के आरोप में पकड़े दो युवकों को गांधी से बांधकर घसीटने का वीडियो भी वायरल हुआ, जिसके चलते 9 गार्ड हटाए, तीन चौकीदार निलंबित किए, तो मंडी प्रभारी को हटाने के साथ सचिव को भी नोटिस थमाया गया। कल भोपाल से आई […]