
दिखे खुले सर तो पड़ी टपाटप, आज से शहर में यातायात जागरूकता रथ भी
इंदौर। इंदौर (Indore) में कल से शुरू हुए हेलमेट (helmet) को लेकर अभियान में यातायात पुलिस (Traffic police) ने पहले ही दिन 848 पर चालानी कार्रवाई कर दी है। यातायात पुलिस (Traffic police) आज और इस मामले में ढील बरतेगी, लेकिन कल से हेलमेट को लेकर सख्ती बढ़ जाएगी। आज एक यातायात जागरूकता रथ की भी शुरुआत होने जा रही है।
कल पहले दिन गीता भवन, तेजाजी नगर, रेडिसन, विजयनगर, टावर चौराहा, महू नाका, चाणक्यपुरी और कालानी नगर में टीमों ने चालानी कार्रवाई करते हुए 848 के चालान बनाए हैं, जबकि आईटीएमएस कैमरों ने बिना हेलमेट के 3246 को कैद किया है। अधिकारियों के मुताबिक आज और हेलमेट के मामले में ढील बरती जाएगी और लोगों को समझाइश देंगे, लेकिन कल से बिना हेलमेट वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। इसी कार्रवाई के दौरान यातायात पुलिस का प्रयास चौराहों पर हेलमेट वितरण का भी है।
अगले एक महीने रथ से प्रचार
डीसीपी यातायात आनंद कलादगी ने बताया कि यातायात संबंधी जागरूकता के लिए एक रथ भी तैयार करवाया गया है, जिसमें एलईडी के माध्यम से यातायात जागरूकता संबंधी स्लोगन, गाने, रील्स और वीडियो का प्रचार किया जाएगा। ये रथ अगले एक महीने शहर के प्रमुख चौराहों पर प्रचार-प्रसार करेगा। आज दोपहर डेढ़ बजे इस रथ को पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह हरी झंडी दिखाकर पलासिया पुलिस कंट्रोल रूम से रवाना करेंगे।
नो इंट्री पॉइंट को लेकर भी हो रही कार्रवाई
अधिकारियों के मुताबिक भले ही हेलमेट को लेकर कार्रवाई तेज हुई है, लेकिन इसके चलते नो इंट्री पॉइंट पर कोई ढील नहीं बरती जा रही है। उन पॉइंट पर अधिकारी सुबह से ही तैनात है और लगातार कार्रवाई भी कर रहे हैं। कल भी 22 भारी वाहनों पर चालानी कार्रवाई कर समन शुल्क वसूला गया।
चालान बनाने के लिए कागज तक नहीं
यातायात पुलिस के हालात ये हैं कि सिटी बस वालों से पेपर रोल मांगकर पीओएस मशीन में लगाकर काम चला रहे हैं। रोल की क्वालिटी इतनी बुरी है कि वो छपाई ही ठीक से नहीं ले पा रहे हैं ।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved