बड़ी खबर व्‍यापार

इंफोसिस का प्रॉफिट जून तिमाही में 12.4 फीसदी बढ़कर 4,272 करोड़ रुपये

नई दिल्‍ली। देश की दूसरी सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की कंपनी इंफोसिस के चालू वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून तिमाही) के नतीजे बाजार की उम्मीदों से बेहतर ​रहे हैं। कंपनी ने बताया कि पहली तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 12.4 फीसदी उछलकर 4,272 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले की इसी अवधि में कंपनी ने 3802 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया कि जून तिमाही में कंपनी का राजस्‍व 8.5 फीसदी बढ़कर 23,665 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 21,803 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था। कंपनी ने उम्मीद जताई है कि वित्त वर्ष 2020-21 में स्थिर मुद्रा के आधार पर उसका राजस्‍व 2 फीसदी तक बढ़ेगा। वहीं, कंपनी ने कोविड-19 संकट के कारण व्याप्त अनिश्चितता के चलते मार्च तिमाही का परिणाम घोषित करने वक्‍त चालू वित्त वर्ष के राजस्व का अनुमान नहीं बताया था।

उल्‍लेखनीय है कि स्थिर मुद्रा के आधार पर जून तिमाही में सालाना हिसाब से कंपनी का राजस्व डेढ़ फीसदी बढ़ा है। इंफोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक (एमडी) सलिल पारेख ने कहा कि बड़े सौदों तथा पहली तिमाही के हमारे प्रदर्शन से चालू वित्त वर्ष की शेष अवधि के लिए हमारा भरोसा बेहतर हुआ है। (एजेन्सी, हि.स.)

Share:

Next Post

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचे जेसन होल्डर

Thu Jul 16 , 2020
दुबई। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेसन होल्डर गेंदबाजों की ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। यह उनके कैरियर की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट रैंकिंग हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिसका उन्हें ईनाम मिला। उन्होंने पहली पारी में 42 रन […]