बड़ी खबर व्‍यापार

निवेश का प्रमुख केंद्र बन सकता है भारत, सरकार उठा रही कदम: वित्त मंत्री

-दुनिया में निवेश का हॉटस्पॉट बन सकता है भारत, सरकार उठा रही कदम

नई दिल्‍ली। वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत दुनिया में निवेश का एक प्रमुख केंद्र या हॉटस्पॉट बन सकता है। उन्‍होंने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित एक वर्चुअल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ये बात कही।

सीतारमण ने कहा कि सरकार भारत को निवेश का केंद्र बनाने की दिशा में कदम उठा रही है। उन्‍होंने सुधारों का जिक्र करते हुए बताया कि इन्हें जारी रखा जाएगा। सीतारमण ने भविष्य में कुछ और बड़े सुधारों का भी संकेत दिया। इसके साथ ही उन्‍होंने स्पष्ट किया कि सुधारों की रफ्तार को कायम रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि बड़े स्तर पर कुछ और सुधारों के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।

इसके अलावा इसी कार्यक्रम में शिरकत कर रहे नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत ने कहा है कि सरकार ने राजकाज और आर्थिक मोर्चे पर महत्वपूर्ण सुधारों को आगे बढ़ाया है। इससे वृद्धि और समृद्धि के एक नए युग की शुरुआत होगी। कांत ने अनुसंधान और विकास पर खर्च बढ़ाने के साथ ही बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) कानून को मजबूत बनाने की जरूरत पर बल दिया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

एचडीएफसी एर्गो और एनएसडीएल पेमेंट्स बैंक ने की साझेदारी

Tue Nov 24 , 2020
मुंबई। एचडीएफसी एर्गो जनरल इन्श्योरेंस कंपनी और नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) की सब्सिडियरी एनएसडीएल पेमेंट्स बैंक लिमिटेड ने अपनी भागीदारी की घोषणा की है। इस भागीदारी के अंतर्गत बैंक के ग्राहकों के लिए सामान्य बीमा उत्पादों की संपूर्ण श्रृंखला की पेशकश की जाएगी। दोनों कंपनियों की इस साझेदारी का लक्ष्य एनएसडीएल पेमेंट्स बैंक के […]