
मुम्बई। देश की सबसे बड़ी तेल परिष्करण और वितरण सार्वजनिक (पीएसयू) कंपनी इंडियन आयल कारपोरेशन (आईओसी) को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितम्बर) का मुनाफा 6,227 करोड़ रुपये रहा है। पिछली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1,910.8 करोड़ रुपये रहा था।
आईओसी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि दूसरी तिमाही में कंपनी की आय 85,610.4 करोड़ रुपये रही है। बता दें कि इसी साल की पहली तिमाही में कंपनी की आय 64,801 करोड़ रुपये रही थी। दूसरी तिमाही में कंपनी की अन्य आय पिछली तिमाही के 642.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,537.4 करोड़ रुपये रही है।
दूसरी तिमाही में आईओसी का एबिटा 9,607 करोड़ रुपये रहा है। दूसरी तिमाही में कंपनी का एबिटा मार्जिन 11.2 फीसदी रहा है। तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में आईओसी का ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन 2.96 डॉलर प्रति बैरल से बढ़कर 3.46 डॉलर प्रति बैरल रहा। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved