• img-fluid

    IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 में किन खिलाड़ियों को रिटेन करने वाली है CSK, जानिए

  • October 30, 2024

    नई दिल्‍ली । IPL 2025 के मेगा ऑक्शन(IPL 2025 Mega Auction) से पहले सभी 10 टीमों को अपने-अपने खिलाड़ियों को रिटेन(Retaining the players) करना है। सबसे ज्यादा चर्चा इस समय चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)और मुंबई इंडियंस(mumbai indians) को लेकर हैं। इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स यानी सीएसके ने फैंस को छेड़ते हुए हिंट दिया है कि टीम किन-किन खिलाड़ियों को रिटेन करने वाली है। 31 अक्टूबर की शाम को सभी टीमों को रिटेंशन लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी है। इस बीच सीएसके ने संकेत के जरिए बताया है कि वह किसे रिटेन करने वाले हैं। हालांकि, इसमें भी चीजें स्पष्ट नहीं हैं।


    आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले टीमों के पास 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका है। इनमें 5 कैप्ड प्लेयर हो सकते हैं। अगर आप दो अनकैप्ड प्लेयर्स को चाहते हैं तो चार ही कैप्ड प्लेयर के साथ जा सकते हैं। इस बीच सीएसके ने अपने एक्स अकाउंट पर अपने फैंस से कुछ इमोजी शेयर करते हुए बताया कि वे किसे रिटेन करेंगे। अगर रो वाइज देखें तो टीम पांच खिलाड़ियों को रिटेन करने वाली है, लेकिन कॉलम वाइज देखें तो टीम 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने वाली है।

    हालांकि, फिर भी कुछ फैंस ने अंदाजा लगाने की कोशिश की है कि टीम किस-किस खिलाड़ी को रिटेन कर सकती है। ज्यादातर फैंस ने अंदाजा लगाया है कि टीम ऋतुराज गायकवाड़,रविंद्र जडेजा,मथीशा पथिराना, एमएस धोनी और रचिन रविंद्र को रिटेन करने वाली है। सीएसके ने जो इमोजी लगाए हैं। उनमें किसी लाइन में हेलिकॉप्ट है, किसी में कीवी में तो किसी में घोड़ा और तलवार हैं। यही कारण है कि फैंस इन खिलाड़ियों को लेकर कयास लगा रहे हैं कि ये धोनी, जडेजा, गायकवाड़, पथिराना और रचिन हो सकते हैं।

    आपको जानकर हैरानी होगी कि भले ही ये एक्स पोस्ट सीएसके की ओर से अभी किया हो, लेकिन 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले भी इन्हीं इमोजी के साथ सीएसके ने रिटेंशन का संकेत दिया था। हालांकि, उस समय सीएसके ने रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी, मोइन अली और ऋतुराज गायकवाड़ को रिटेन किया था। अब जबकि यही पोस्ट उन्होंने फिर से किया है तो कहा जा रहा है कि इसमें कुछ भी सच्चाई नहीं है। एडमिन ने पुराना पोस्ट कॉपी-पेस्ट करके डाला है।

    Share:

    JNU में भगवान राम पर विवादित टिप्पणी के बाद बवाल, ABVP और वाम संगठनों के बीच झड़प

    Wed Oct 30 , 2024
    नई दिल्‍ली । जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में माहौल एकबार फिर गरमा गया है। बीती रात विश्वविद्यालय संचालन परिषद बैठक (UGBM) में भगवान राम (Lord Ram) पर कथित अभद्र टिप्पणी (hate comments) को लेकर वामपंथी संगठनों और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के छात्रों के बीच झड़प हो गई। जेएनयू छात्र संघ (JNUSU) ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved