img-fluid

IPL: केकेआर की हार ने दूसरी टीमों के playoffs में पहुंचने की उम्मीद जगाई

October 22, 2020


नई दिल्ली। आईपीएल (IPL 2020) का 13वां सीजन अपने दूसरे पड़ाव में है और इसके बाद टूर्नामेंट में प्लेऑफ का दौर शुरू हो जाएगा। ऐसे में अब टीमों के पास कुछ मौके ही बचे हैं प्लेऑफ की दौड़ में शामिल होने के लिए। अब तक इस सीजन में 39 मैच खेले जा चुके हैं और टॉप 4 में अपनी जगह पक्की करने की जंग अभी जारी है। कल के मैच में केकेआर की हार ने अन्य टीमों के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें जगा दी है।

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच हुए मुकाबले में बैंगलोर ने 8 विकेट से जीत दर्ज की, जिसके बाद महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की टीम चेन्नई के लिए थोड़ी उम्मीदें जग गई हैं। इसके अलावा आरसीबी की टीम की जीत ने किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान रॉयल्स (RR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खेमे में भी मुस्कान लौटा दी है। दरअसल प्लेऑफ की ये रेस अब बेहद दिलचस्प हो गई है। आईए समझने की कोशिश करते है कि कौन सी टीमें टॉप 4 में बना पाएगी अपनी जगह।

तीन टीमों की प्लेऑफ में जगह लगभग तय
लीग में तीन टीमें ऐसी है जिनका प्लेऑफ में पहुंचा लगभग तय हैं। दिल्ली कैपिटल्स (DC), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर काबिज है। दिल्ली और बेंगलोर के खाते में 14-14 अंक हैं, जबकि मुंबई के पास फिलहाल 12 अंक हैं। ऐसे में दिल्ली और बैंगलोर को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए महज एक जीत की जरूरत है वहीं मुंबई को अभी 5 मैच और खेलने हैं, जिसमें से उसे दो मैचों में जीत हासिल करनी होगी। इस हिसाब से ये तीनों टीमों टॉप 4 में शामिल होने की प्रबल दावेदार है।

चौथे स्थान के लिए जारी है लड़ाई
प्वाइंट्स टेबल में अभी चौथे स्थान पर कोलकाता नाइट राइडर्स का कब्जा है जिसके खाते में फिलहाल 10 अंक हैं। केकेआर को अभी 4 मैच और खेलने है और बैंगलोर के हाथों मिली शर्मनाक हार के बाद टीम का नेट रनरेट माइनस में पहुंच गया है। इसलिए कोलकाता को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सभी मैचों को जीतना होगा।

वहीं टूर्नामेंट के शुरू से ही किंग्स इलेवन पंजाब की किस्मत खराब रही है। अच्छे प्रदर्शन के बाद भी टीम मुकाबले हारती रही लेकिन पंजाब ने लगातार तीन मैच जीतकर अभी भी अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है। अगर पंजाब की टीम बाकी बचे 4 और मैच जीत जाती है तो वह प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर सकती है। राजस्थान रॉयलस की टीम की हालत पंजाब जैसी ही है। उसके 10 मैचों में से 8 अंक है और टीम छठे नंबर बनी हुई है। इसके अलावा हैदराबाद और चेन्नई की टीमें टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो चुकी है। इन दोनों ही टीमों के पास खाते में 6 अंक है और अब इस सीजन इन दोनों टीमों को कोई चमत्कार ही प्ले ऑफ में पहुंचा सकता है। धोनी की टीम इस बार आखिरी पायदान पर है। धोनी की टीम बाकी बचे चारों मैच जीत ले और दूसरी टीमें लगातार हारे तो फिर कुछ उम्मीदें बन सकती है।

Share:

  • एसएमजी ने 10 लाख वाहनों के उत्पादन का आंकड़ा पार किया

    Thu Oct 22 , 2020
    अहमदाबाद। जापान की सुजुकी मोटर्स कारपोरेशन के लिए भारत में वाहन बनाने वाली सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड (एसएमजी) ने गुरुवार को कहा कि उसने 10 लाख वाहनों के उत्पादन के आंकड़े को पार कर लिया है। एसएमजी ने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि उसने 2020 के अक्टूबर माह की 21 तारीख को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved