खेल

IPL: ऑरेंज कैप राहुल के पास, पर्पल कैप की रेस में बुमराह आगे


नई दिल्ली। किंग्स इलेवन पंजाब के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन से बाहर होने के बाद भी उसके कप्तान लोकेश राहुल लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में सबसे आगे हैं और इसलिए ऑरेंज कैप उन्हीं के पास है। राहुल के नाम कुल 670 रन हैं।

दूसरे स्थान पर क्वालिफायर-2 में जगह बना चुके सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर हैं। वॉर्नर ने अभी तक 546 रन बनाए हैं। तीसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन हैं जिनके नाम 525 रन हैं।

दिल्ली और हैदराबाद को ही रविवार को क्वालिफायर-2 में खेलना है। इस मैच की विजेता टीम फाइनल में मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी। पर्पल कैप की रेस में मुंबई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सबसे आगे हैं। उनके नाम 27 विकेट हैं। उनसे पीछे दिल्ली के कैगिसो रबाडा हैं। रबाडा के नाम 25 विकेट हैं। तीसरे नंबर पर 22 विकेट लेने वाले मुंबई के ही ट्रेंट बोल्ट हैं।

एलिमिनेटर मुकाबले में हैदराबाद से हारने के बाद बेंगलुरु के कुछ खिलाड़ियों का शानदार सीजन खत्म हो गया। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 21 विकेटों के साथ लीग का अंत किया और वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में चौथे स्थान पर हैं। देवदत्त पडिक्कल ने 473 रन बनाए और बल्लेबाजों की सूची में छठे स्थान पर रहते हुए लीग का समापन किया। यह पडिक्कल का पहला आईपीएल था। सातवें स्थान पर बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली हैं, जिन्होंने 466 रनों के साथ लीग का अंत किया।

 

Share:

Next Post

आज शुभ कार्य के लिए शुभ मुहूर्त

Sun Nov 8 , 2020
दोस्‍तों आज का दिन रविवार है जो एक पावन दिन है । आज का दिन आपके लिए शुभ और मंगलमय हो इसकी हम कामना करतें हैं , अगर आज के दिन आप कोई शुभ कार्य करने का सोंच रहें हैं तो हम आपकों बताएंगें की आज शुभ कार्य करने के लिए शुभ मुहूर्त क्‍या है […]