खेल बड़ी खबर

आईपीएलः रोमांचक मैच में आरसीबी ने मुम्बई इंडियंस को सुपर ओवर में हराया

दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का 10वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और मुम्बई इंडियन के बीच खेला गया। इस बेहद रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने मुम्बई इंडियंस को सुपर ओवर में हराया।

इससे पहले मुम्बई इंडियंस ने टास जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। आरसीबी की शुरुआत अच्छी रही और दोनों सलामी बल्लेबाजी देवदत्त पडिकल (54) एवं आरोन फिंच (52) ने अर्धशतक लगाकर टीम के बड़े स्कोर की नींव रखी। इसके बाद एबी डिविलियर्स (नाबाद 55) के शानदार अर्धशतक तथा शिवम दुबे के ताबड़तोड़ नाबाद 27 रनों की मदद से आरसीबी ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 201 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। मुम्बई की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने दो और राहुल चहर ने एक विकेट लिया।

202 रन के लक्ष्य का पीछे करने उतरी मुम्बई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 14 रन के स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा (8) को वाशिंगटन सुन्दर ने पवन नेगी के हाथों कैच कराया। वहीं, दूसरा झटका 16 रन पर सूर्यकमार यादव (0) के रूप में युजवेन्द्र चहल ने दिया। मुम्बई का तीसरा विकेट 39 रन के स्कोर पर गिरा। क्वांटन डीकाक (14) को उदाना ने चलता कर दिया। हार्दिक पंड्या भी 15 रन बनाकर जम्पा की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद इशान किशन और केरान पोलार्ड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच में वापसी कराते हुए मैच टाई करा दिया। ईशान किशन ने दो चौकों और नौ छक्कों की मदद से 99 और कीरोन पोलार्ड के तीन चौकों और पांच छक्कों की मदद नाबाद 60 रन बनाए। मुम्बई ने भी 20 ओवर में 201 रन बनाए और मैच टाई हो गया। इसके बाद मैच फैसले के लिए सुपर ओवर में हुआ। यह आईपीएल के इस सीजन में दूसरा मैच है, जिसका फैसला सुपर ओवर में हुआ। मुंबई ने नवदीप सैनी के सुपर ओवर में सात रन बनाये जबकि बेंगलुरु ने जसप्रीत बुमराह के सुपर ओवर में आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत हासिल कर ली।

Share:

Next Post

नीतीश के नेतृत्व में फिर बनेगी एनडीए की सरकारः तेजस्वी सूर्या

Tue Sep 29 , 2020
पटना। भाजयुमो के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कहा कि अब लालटेन युग वाला राज्य बिहार नहीं है। बिहार के युवा वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं। नीतीश कुमार के नेतूत्व में एनडीए एक बार फिर बिहार में सरकार बनाएगा। तेजस्वी ने कहा कि मोर्चा का मानना है कि बिहार में सरकारी वैकेंसी जल्दी […]